Type Here to Get Search Results !

बंडोल सोसायटी से गल्ला चोरी करने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार

बंडोल सोसायटी से गल्ला चोरी करने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार

सेल्समेन का नाबालिक लड़का निकला गिरोह का मास्टरमार्इंड

सिवनी। गोंडवाना समय। 

गरीबों के परिवारिक पालन पोषण के लिये सोसायटी में आने वाले अनाज को चोरी कर किराना दुकान में बेचने वाले और खरीदने वाले पर कार्यवाही करते हुये बण्डोल पुलिस थाना ने सोयायटी के अनाज की चोरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस थाना बण्डोल को 17 अगस्त 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राहीवाड़ा में सुनील साहू की किराना दुकान में चार पांच लड़के वाहन क्र. एमपी-22 जी-2318 से सोसायटी का गल्ला खाली कर रहे। इसकी सूचना मिलने पर बण्डोल पुलिस थाना प्रभारी श्री दिलीप पंचेश्वर के मार्गदर्शन में सउनि महेश दुबे के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर तस्दीक की गई तो राशन दुकान बंडोल का गल्ला होना पाया गया। जहां बण्डोल पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। 

सोसायटी से गल्ला चोरी कर दुकान में बेचने लाये थे 

बण्डोल पुलिस को मौके पर लक्ष्मण यादव पिता श्यारेलाल यादव उम्र 20 वर्ष, काशी भारती पिता विपतलाल भारती उम्र 25 वर्ष, देवेन्द्र भारती पिता धनीराम भारती उम्र 20 साल, निवासी राहीवाड़ा के मिले जिनसे पुछताछ पर उन्होंने सोसायटी बंडोल के सेल्समेन सुनयना जंघेला का नाबालिक लड़का उम्र 16 वर्ष के साथ सुनील साहू पिता शिवप्रसाद साहू निवासी राहीवाड़ा के वाहन क्र. एमपी-22-जी-2318 से सोसायटी बंडोल से चोरी कर गल्ला सुनील साहू की किराना दुकान में बेचने के लिये लाना बताया गया। 

प्रकरण कायम कर सभी को किया गिरफतार 

बण्डोल पुलिस द्वारा मौके से 10 बोरी चावल, 11 बोरी गेहूं एवं 1 बोरी चना कीमती 22000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन क्र. एमपी-22-जी-2318 जप्त कया गया। सेवा सहकारी समिति बंडोल के प्रबंधक श्री संदीप साहू की रिपोर्ट पर चारो चोरी करने वाले एवं गल्ला खरीदने वाले सुनील साहू राहीवाड़ा के विरूद्ध अपराध क्र. 313/2020 धारा 39, 411, 34 ता.हि. का अपराध कायम किया जाकर सभी को गिरफ्तार किया गया। वहीं नाबालिक आरोपी को किशोर न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य चार आरोपियों को जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बंडोल श्री दिलीप पंचेश्वर, सउनि श्री महेश दुबे, श्री विष्णु वर्मा, प्र.आर. श्री जसवंत ठाकुर, आर. श्री विश्राम धुर्वे, श्री ब्रजेन्द्र लोखडे, श्री विनोद बघेल, श्री राजेश सरयाम की भूमिका सराहनीय रही। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.