Type Here to Get Search Results !

मेंहदी में कृतिका, रंगोली में साक्षी, निबंध में डाली, चित्रकला प्रतियोगिता में आराध्या आई प्रथम

मेंहदी में कृतिका, रंगोली में साक्षी, निबंध में डाली, चित्रकला प्रतियोगिता में आराध्या आई प्रथम 

जन्मी नवजात बालिकाओं को जन्म-महोत्सव में वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बरघाट परियोजना में हुये विभिन्न कार्यक्रम


किशोर तेकाम संवाददाता
बरघाट। गोंडवाना समय। 

एकीकृत बाल विकास परियोजना बरघाट अंतर्गत कलेक्टर डॉ राहूल हरिदास फटिंग के निदेर्शानुसार एवं श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सिवनी के मार्गदर्शन में आंगनवाडी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


शासन व विभागीय दिशा निर्देशानुसार 9 अक्टूबर 2020 को आंगनवाड़ी केंद्रों में किशोरी बालिकाओं की मेहदी प्रतियोगिता एवं नारे लेखन प्रितयोगिता एवं 10 अक्टूबर 2020 को निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

स्वास्थ्य व पोषण आहार की दी जानकारी 


कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर 2020 को श्रीमती कविता-सुरेंद्र जायसवाल पूर्व पार्षद की अध्यक्षता में अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री मनोज भांगरे द्वारा बेटियों की सुरक्षा, लिंगानुपात बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण आहार के संबंध में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी गयी। 

प्रतियोगिता में इन्होंने पाया स्थान 


महिला बाल विकास विभाग परियोजना बरघाट द्वारा आगंनबाड़ी केंद्र में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 की बालिका कु. कृतिका विश्वकर्मा को प्रथम स्थान, वार्ड क्रमांक 03 की कु. जान्हवी नेवारे द्वितीय स्थान एवं वार्ड क्रमांक 12 की बालिका कु. आकांक्षा गुप्ता द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 03 की कु. साक्षी शरणागत को प्रथम स्थान, वार्ड क्रमांक 12 कु. खुशी सूर्यवंशी को द्वितीय स्थान एवं वार्ड क्रमांक 08 की कु. शिवानी भलावी प्राप्त किया गया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कर कु डाली तुरकर को प्रथम, ग्राम खारी की कु. अंबिका बाहेश्वर वार्ड क्रमांक 06 की कु. पूर्णिमा भैरम द्वारा तृतीय प्राप्त किया गया। इस प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 की कु. आराध्या कछवाहा को प्रथम स्थान, वार्ड क्रमांक 06 की हर्षिता सिसोदिया को द्वितीय स्थान एवं वार्ड क्रमांक 13 कु. प्रज्ञा कवेर्ती एवं ग्राम साल्हे कोसमी की मनीषा बोपचे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

10 वीं व 12 वी कक्षा की उत्कृष्ट बेटियों का किया सम्मान 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मुख्य अतिथि श्रीमती कविता-सुरेंद्र जायसवाल द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही बरघाट विकासखंड अंतर्गत कक्षा 12 वी की प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाली कु. संध्या ठाकुर, कु. गौरी कश्यप एवं कु. कृति पटले तथा कक्षा 10 वी की प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाली कु. प्रीति, कु. सपना ठाकुर कु. साक्षी शरणागत, कु. पूर्वा बिसेन कु. तृप्ती भैरम, कु. पायल वासनिक एवं कु. दीक्षा बिसेन को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। 

एक बालिका, परिवार नियोजन अपनाने पर किया सम्मान 


कार्यक्रम में एक बालिका पर परिवार नियोजन अपनाने वाली श्रीमती ज्योत्सना जायसवाल एवं श्रीमती सरस्वती घाटे को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में इस पखवाड़े में जन्मी नवजात बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना अंतर्गत जन्म-महोत्सव में वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.