गोंडी चित्रकला को विख्यात करने वाली अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम का निधन
भोपाल। गोंडवाना समय।
गोंडी चित्रकला को विख्यात करने वाली अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम पत्नी श्री आनंद श्याम का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्था हॉस्पिटल में गंभीर बीमारी कैंसर से निधन हो गया है। इस संबंध में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी ने प्रकृति शक्ति बड़ादेव से प्रार्थना किया है कि गोंडी चित्रकला को विख्यात करने वाली अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्रीमती कलावती श्याम को अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
निधन का समाचार सुनकर कार्यक्रम किये निरस्त
नीलम सिंह ऊईके, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने जानकारी देते हुये बताया कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी श्रीमती कलावती श्याम अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भी रही है। वहीं स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी पूर्व विधायक एवं संस्थापक अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के भी करीबी रही। निधन का समाचार सुनकर मोनिका मनमोहन शाह बट्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के छिंदवाड़ा जिले के समस्त दोरे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिये है।