कानून की जानकारी, नशामुक्त रहने, स्वच्छता के साथ कोरोना से बचाव के बताये उपाय
ग्राम पंचायत आष्टा में पंचज के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार एवं श्रीमान पवन कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशल मार्गदर्शन में 28 नवंबर 2020 को ग्राम पंचायत, आष्टा तहसील बरघाट में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री चंद्रकिशोर बारपेटे के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत आष्टा के सरपंच अनुसुईया बाहेश्वर, सचिव तेज सिंह पटले व स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जन, जल, जंगल, जमीन, जानवर के बिना प्रकृति अधूरी
उक्त कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री सी0 के0 बारपेटे द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को नालसा, गरीबी उन्मूलन योजना एवं विधिक सहायता तथा कानून की जानकारी से अवगत कराते हुये कोरोना महामारी के उपाय से बचाव के संबंध में ग्रामीणजनों को मास्क लगाये रखने, एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाये रखने एवं सैनेटाईजर का उपयोग करने की सलाह देते हुये बीड़ी, सिगरेट, मदिरापान को हमेंशा के लिये छोड़ने एवं आसपास साफ सफाई रखने की सलाह दी। उनके द्वारा संबोधन में कहा कि पंचज अभियान के अंतर्गत जन, जल, जंगल, जमीन, जानवर के बिना प्रकृति अधूरी है, इनका संरक्षण करना प्रकृति का संरक्षण है।
No comments:
Post a Comment