Type Here to Get Search Results !

खबासा से टूरिया मार्ग पर आबकारी विभाग ने चौपहिया वाहन में 29 हजार रूपये की शराब

खबासा से टूरिया मार्ग पर आबकारी विभाग ने चौपहिया वाहन में 29 हजार रूपये की शराब  

12 लाख रुपये कीमत वाहन जप्त कर म0प्र0 आबकारी एक्‍ट अंतर्गत प्रकरण दर्ज


सिवनी। गोंडवाना समय।

पेंच नेशनल पार्क की ओर जाने वाले खबासा से टुरिया की ओर जाने वाले मार्ग पर आबकारी विभाग ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 12 रूपये कीमत के चौपहिया वाहन में 29 हजार रूपये की शराब ले जाते हुये मेरठ उत्तर प्रदेश के आरोपी को वाहन समेत पकड़कर म0प्र0 आबकारी एक्‍ट अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया है। आबकारी विभाग द्वारा सिवनी कलेक्टर डा0 राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में वृत दक्षिण (सिवनी) सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा मय स्टाफ के साथ ग्राम खवासा से टूरिया मार्ग में वाहनों की चेकिंग की गई। 

आरोपी अर्नब पाठक मेरठ उ. प्र. पर की कार्यवाही  

वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एच आर बीटी 1184 एक्स ये वी से 7 बोतल जेमशन आईरिस व्हिस्की और 25 केन बीयर बरामद कर वाहन एवं मदिरा जप्त कर आरोपी अर्नब पाठक पिता सतपाल पाठक निवासी मेरठ उ. प्र. विरुद्ध म.प्र.आबकारी एक्ट धारा 34 (1) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। वाहन की कीमत लगभग 12 लाख रुपये एंव मदिरा की कीमत लगभग 29 हजार रुपए है। आबकारी विभाग द्वारा चौपहिया वाहन में शराब ले जाते हुये आरोपाी को वाहन सहित पकड़ने में कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी आरक्षक श्री सुरेंद्र तिवारी, श्री के. के. गुप्ता, श्री विशाल राव, श्री संत रामपाल मरावी, श्री आनंद मरावी, श्री सेवक राम एवं श्री व्यासनारायण शर्मा उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.