Type Here to Get Search Results !

6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए

6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए

सक्रिय मामले 170 दिनों के बाद 2.78 लाख से नीचे


नई दिल्ली। गोंडवाना समय।

भारत ने वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। दैनिक नए मामले 6 महीनों के बाद 19,000 से नीचे आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में 18,732 नए मामले दर्ज किए गए। नए मामले 1जुलाई, 2020 को 18,653 थे। भारत के कुल सक्रिय मामले आज गिरकर 2.78 लाख (2,78,690) पर आ गए। 170 दिनों के बाद यह सबसे कम संख्‍या है। कुल सक्रिय मामले 10 जुलाई, 2020 को 2,76,682 थे। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या में निरंतर गिरावट का रुझान देखा गया है। भारत के वर्तमान सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 2.74 प्रतिशत हैं।

अब स्‍वस्‍थ हो चुके लोगों की कुल संख्‍या 97,61,538 है

पिछले 24 घंटों में 21,430 लोग स्‍वस्‍थ हुए तथा अस्‍पतालों से उन्‍हें छुट्टी दे दी गई। इससे कुल सक्रिय मामलों में 2,977 की गिरावट दर्ज की गई। अब स्‍वस्‍थ हो चुके लोगों की कुल संख्‍या 97,61,538 है। स्‍वस्‍थ हो चुके मामलों तथा सक्रिय मामलों के बीच अंतराल निरंतर बढ़ रहा है, जो 95 लाख के निकट पहुंच गया है और वर्तमान में यह 94,82,848 है। नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी में अंतर से रिकवरी दर सुधर कर आज 95.82 प्रतिशत हो गई है। दैनिक नए मामलों की तुलना में रिकवरी में सुधार से यह अंतर निरंतर बढ़ रहा है।

महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक मौतें (60) पश्चिम बंगाल में 33 और दिल्‍ली में 23 दैनिक मौतें


रिकवरी हो चुके नए मामलों के 72.37 प्रतिशत अब 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में केन्द्रित हैं। केरल ने एक दिन में 3,782 नई रिकवरी के साथ एक दिन में रिकवरी की अधिकतम संख्‍या दर्ज कराई है। पश्चिम बंगाल में 1,861 लोग स्‍वस्‍थ हुए जबकि छत्तीसगढ़ में यह संख्‍या 1,764 रही। नए मामलों के 76.52 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में केन्द्रित हैं। केरल ने 3,527 के साथ सर्वोच्‍च दैनिक नए मामले दर्ज किए। 2,854 नए मामलों के साथ महाराष्‍ट्र दूसरे स्‍थान पर रहा। पिछले 24 घंटों में 279 मौतें दर्ज की गई हैं। नई मौतों के 75.27 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक मौतें (60) हुईं। पश्चिम बंगाल में 33 और दिल्‍ली में 23 दैनिक मौतेंहुईं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.