Type Here to Get Search Results !

छपारा के नाग परिवार की दो बेटियों ने लगन व कड़ी मेहनत से प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में पाया स्थान

छपारा के नाग परिवार की दो बेटियों ने लगन व कड़ी मेहनत से प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में पाया स्थान

कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर के लिए दोनों बेटियों हर्षना एंव कोयना नाग का हुआ चयन


छपारा। गोंडवाना समय।

छपारा जायसवाल कॉलोनी निवासी डॉ सतीश नाग की सुपुत्री कोयना नाग एनएचएम मध्य प्रदेश भर्ती प्रक्रिया में कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर के पद पर संपूर्ण प्रदेश स्तर पर सामान्य सीट की रैंक में 130 वी रैंक प्राप्त किया एवं अनुसूचित जाति रिजर्व कोटा में 8 वी रैंक प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर बन गई है। 

कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर बनने पर घर परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त 


इसी तरह डॉ सतीश नाग के बड़े भाई श्री फागु लाल नाग की सुपुत्री हर्षना नाग ने प्रदेश स्तर पर टोटल सामान्य सीट पर 19 वी रैंक हासिल किया और रिजर्व अनुसूचित जाति सीट पर प्रथम रैंक हासिल कर कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर चयनित की गई हैं। सबसे विशेष बात यह है कि दोनों बेटियां एक ही परिवार से हैं और बचपन में स्थानीय शैक्षणिक अध्ययन के बाद रीजनल इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग जबलपुर कालेज  में अपनी शिक्षा प्राप्त करते हुए अब दोनों बेटी स्वास्थ्य विभाग में शासकीय सेवक के रूप में कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर बन गई है। दोनों बेटियों के कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर बनने दोनों के घर परिवार में खुशी का माहौल तो व्याप्त है ही उसके साथ आसपास पड़ोस सहित छपारा के लोगों द्वारा भी दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.