Type Here to Get Search Results !

7 दिनों बाद गोविंद श्रीवास ने लिखित आश्वासन मिलने पर ही तोड़ा अनशन

7 दिनों बाद गोविंद श्रीवास ने लिखित आश्वासन मिलने पर ही तोड़ा अनशन

प्रशासन ने मानी जनहित कार्यों की महत्त्वत्ता, आप ने दी थी नपा घेरने की चेतावनी


सिवनी। गोंडवाना समय। 

गांधी वार्ड ईदगाह के पास नाला और क्रांकीट सड़क निर्माण की मांगों को लेकर गाँधी वार्ड के मोहल्ले वासियों के साथ समाजसेवी श्री गोविंद श्रीवास विगत 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे किन्तु कुंभकरण की नींद में नगर पालिका प्रशासन सोया हुआ था। समाज सेवक श्री गोविंद श्रीवास के द्वारा किये जा रहे 7 दिनों के अनशन का समर्थन क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा भी किया जा रहा था। वहीं आम आदमी पार्टी व अन्य समाजिक संगठनों के द्वारा भी उनका समर्थन किये जाने, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में उक्त मामला के उठने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने इस मामले में नगर पालिका परिषद सिवनी के घेराव की रणनीति भी बनाई थी। 

15 फरवरी नाले व सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया 


इसके बाद बताया जाता है कि नगर पालिका के अधिकारी  श्री संतोष तिवारी ने अपने आला अधिकारियों के मार्गदर्शन व दिशानिदेर्शों पर समस्त मांगों के कार्यों को क्रियान्वित करने का लिखित आश्वासन के साथ गुरूवार 31 दिसंबर को बीते 7 दिनों से अनशन कर रहे समाजसेवक श्री गोविंद श्रीवास को गंगा जल व मोहल्ले वासियों को मिठाई बांटकर अनशन तुड़वाया।
            इस मौके पर मोहल्ले के नागरिकों  शफीक खान, राजू, सलीम, अनीश, मतीन, मुन्ना, गुलजार, बाबू भाई, हमीद, अजीज, शहीद, राजा, रफीक, अफरोज, दीपक धुर्वे, शीला यादव, शहजादी बेगम, नसीमा, पार्वती, हिवारे, उजमा परवीन निशा रानी साहू, शमी खान, रंजीता शिववंशी सहित सैकड़ों नागरिकगण व आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह सनोडिया उपस्थित रहे। नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार ने 15 फरवरी तक मोहल्ले की सड़क नाले का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया है। जिसके बाद मोहल्ले वासियों की सहमति से गोबिंद श्रीवास आमरण अनशन तोड़ने सहमत हुए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.