Type Here to Get Search Results !

पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा पुष्पराजगढ़ विधानसभा से अनुपपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई प्रस्थान

पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा पुष्पराजगढ़ विधानसभा से अनुपपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई प्रस्थान 


अनुपपुर। गोंडवाना समय।

गोंडवाना आंदोलन के महानायक, गोंडवाना रत्न, गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के प्रणेता पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा जो कि गृह जिल से प्रारंभ हुई थी। वहीं पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा अनुपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 14/12/2020 से ललन सिंह परस्ते जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला-अनुपपुर के गृह ग्राम बससिहां से प्रारंभ हुई थी। अनुपपुर जिले में इसका शुभारंभ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी तिरूमाल श्याम सिंह मरकाम द्वारा सतरंगी ध्वज दिखाकर 15 दिसंबर 2020 को किया गया था। 

दादा हीरा सिंह मरकाम जी के संदेशों व उद्देश्यों पर चलने का ले रहे संकल्प 


अनुपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा भ्रमण जहां पर ग्रामवासियों व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा का दर्शन किया गया। इसके साथ ही पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी द्वारा गोंडवाना समग्र क्रांति के तहत चलाये गये मिशन व संदेशों पर चलने का गांव-गांव संकल्प लिया गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनुपपुर के जिला अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने जानकारी देते हुये बताया कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की पेनांजलि कलश यात्रा 29 दिसंबर 2020 को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अनुपपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्थान किया गया है। पेनांजली कलश यात्रा को सभी पुष्पराजगढ़ विधान सभा के पदाधिकारी, समाज सेवी के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.