जातिगत नहीं राष्ट्रवादी संगठन है गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, घंसौर में धूमधाम से मनाया गया जीएसयू का स्थापना दिवस
घंसौर। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का स्थापना दिवस 11 दिसंबर शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लाक शाखा घंसौर के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन खैरमाई प्रांगण में किया गया। जहां राष्ट्रीय एवं प्रदेश सहित जिला कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम में अतिथि के रूप शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में जीएसयू संगठन की स्थापना के उद्देश्य को लेकर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
सबको शिक्षा सबको न्याय मिलना चाहिए
जीएसयू अर्थात गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन अन्याय, अत्याचार, पीड़ितों के न्याय के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह किसी भी जाति धर्म से संबद्ध हो, सबको शिक्षा सबको न्याय मिलना चाहिए। जीएसयू संगठन को केवल जातिगत एवं धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिए बल्कि यह संगठन जातिगत संगठन नहीं बल्कि राष्ट्रवादी विचार रखने वाला संगठन है। बताया गया कि गोंडवाना का इतिहास बहुत पुराना है लेकिन गोंडवाना इतिहास का ठीक-ठीक वर्णन हमें पढ़ाये जा रहे इतिहास में नहीं मिलता।
स्थापना दिवस के अवसर पर ये रहे मौजूद
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक और राजनैतिक संगठन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी देखी गई। जिनमें गोवर्धन सिंगराम, इंदर सिंह उईके, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर शक्ति सिंह, गोगपा युवा मोर्चा महासचिव सचिव समरजीत सिंह, टेक लाल धुर्वे, सुरेश कुड़ापे, शिवकुमार उइके सहित अन्य प्रमुख जन मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश मर्सकोले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीएसयू, शोक लाल कुलस्ते प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिलाष मरकाम पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक उइके प्रदेश महासचिव, प्रमोद उइके प्रदेश लिंक आॅफिसर, सतेंद्र मरकाम जिलाध्यक्ष सिवनी, वंदना उइके जिला उपाध्यक्ष, राजेश धुर्वे जिला लिंक आफीसर, मलिक सल्लाम जिला उपाध्यक्ष, तीरथ भलावी ब्लॉक अध्यक्ष धनोरा, दुर्गेश उइके ब्लॉक अध्यक्ष लखनादौन, आयोजक घंसौर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मरावी, मिथलेश इनवाती उपाध्यक्ष, अशोक कवेर्ती संयोजक, संदीप मरावी सचिव, दीनदयाल परते सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शेवदीन सल्लाम पंचायत इकाई साल्हेपानी, हेमंत भगदिया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मौजूद रहे।