Type Here to Get Search Results !

आजादी के 73 वर्ष बाद भी ग्राम राठी भीरा शिकारा की सड़क नही बनी

आजादी के 73 वर्ष बाद भी ग्राम राठी भीरा शिकारा की सड़क नही बनी


सिवनी। गोंडवाना समय।  

जनपद पंचायत लखनादौन ग्राम पंचायत चारगांव के आदिवासी ग्राम राठी और भीरा से शिकारा तक 6 किलोमीटर सड़क आज तक नही बन पाई है। जिसे बनाने राठी ग्राम के निवासी नरेंद्र पटेल पिता भईया जी पटेल और ग्रामवासियों ने क्षेत्र की पीड़ा महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोबिन्द और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जबलपुर कमिश्नर श्री बी चंद्र शेखर और सिवनी के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से निवेदंन किये है कि आप राठी भीरा से शिकारा सड़क 6 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क या सीसी सड़क, टायर सड़क बनवाने की दया करे हमारे क्षेत्र के बच्चे सड़क के अभाव में शिकारा हाई स्कूल नहीं जा पाते और 8 वी से पढ़ाई छोड़ देते है। 


वही गर्भवती माताओं को शिकारा रेलवे स्टेशन, अस्पताल पहुंचने में अत्याधिक परेशानी होती है। कई बार गर्भवती महिलाओं के साथ दुखद घटनायें भी सड़क नहीं होने के कारण प्रसव के दौरान अस्पताल पहुंचने में समस्यायें भी आई है। वहीं प्रतिदिन की आवश्यकता की सामग्री लेने शिकारा पहुंचने में अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह मौलिक अधिकारों का हनन है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सड़क जीवन का आधार है परंतु जनपद पंचातय लखनादौन की उदासीनता से 73 वर्षो में सड़क आदिवासी ग्रामीणों को नसीब नही हुई है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि सड़क तत्काल बनाकर ग्रामीणों को मुख्यधारा रेलवे स्टेशन, स्कुल, बाजार, अस्पताल जोड़े और सरकार की मनसा अनुसार लाभ दिलाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.