86 सीएससी को बंद कर नये सीएससी प्रारंभ करने के निर्देश
लापरवाही बरतने पर कुरई 16 व लखनादौन के 70 सीएससी सेंटर बंद करने के निर्देश
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शासन की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ग्राम स्तर पर नागरिक सुविधा केन्द्रों के माध्यम से बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के कार्य में लापरवाही बरतने वाले कुल 86 नागरिक सुविधा केन्द्रों को तत्काल बंद कर उनके स्थान पर नये सीएससी केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी किए गए हैं। जनपदों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित कैम्पों में सीएससी संचालकों के निर्धारित समय पर उपस्थित न होने के कारण नागरिकों को हुई असुविधा तथा योजना में लक्ष्यानुसार प्रगति न होने को लेकर कुरई विकासखण्ड के 16 तथा लखनादौन विकासखण्ड के 70 सीएससी केन्द्रों को बंद करते हुए इनके स्थान पर नये सीएससी केन्द्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं।