Thursday, January 14, 2021

तेंदुआ लेपर्ड (मादा) को वन विभाग ने किया पिंजरे में कैद

तेंदुआ लेपर्ड (मादा) को वन विभाग ने किया पिंजरे में कैद

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी


अजय नागेश्वर संवाददाता 

उगली/कोपीझोला। गोंडवाना समय।

सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल की बरघाट वन परिचक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम कोपीझोला में तेंदुआ के हमले से कोपीझोला की रहने वाली सोनवती भलावी की मृत्यु हो गई थी एवं 30 दिसंबर को ग्राम खैरी के रहने वाले आदित्य भगत की मृत्यु भी तेंदुआ के हमले से हुई थी।


जिससे क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से काफी हड़कंप एवं डर का माहौल बना हुआ था।

जहां लोग शाम 7 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे एवं गांव में कोटवार के द्वारा मुनादी की गई थी की शाम 7 बजे के बाद कोई घर से ना निकले। 

पिंजरे में कैद तेंदुआ को देखने ग्रामीणी की लगी भीड़ 


वहीं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी सुबह शाम गांव का चक्कर लगाने आया करते थे लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद कोपीझोला के जंगल में तेंदुआ को पिंजरे में कैद कर लिया गया है।

ये वन विभाग के लिए बड़ी कामयाबी है। वहीं आस-पास के गांव में भय का माहौल भी शांत हुआ है। वन विभाग द्वारा पिंजरे में कैद किये जाने के बाद तेंदुआ को देखने के लिये बड़ी संख्या में देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित रही।

 

No comments:

Post a Comment

Translate