Thursday, January 14, 2021

रीछ चढ़ा महुआ के पेड़ में तो दहशत में आये ग्रामीण

रीछ चढ़ा महुआ के पेड़ में तो दहशत में आये ग्रामीण

वन विभाग व पुलिस की टीम रीछ को जंगल की ओर भेजा 


संवाददाता किशोर कुमार तेकाम
बरघाट। गोंडवाना समय। 
 

बरघाट परिक्षेत्र के आमागढ़ सर्किल की तुम्ड़ीटोला बीट में गुरूवार की सुबह लगभग 5 बजे एक रीछ कुग़ोपार गांव के स्कूल के बाउड्री बाल से लगे हुये महुआ के वृक्ष पर चढ़ गया।


वृक्ष पर रीछ को देखकर जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था। वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
        

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व वन विभाग का अमला पहुंच गया। जिसे पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक बगैर किसी जनहानी के रीछ को कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से उतारा गया एवं जंगल  की तरफ भेजा गया। जिसमें परिक्षेत्र सहायक श्री एस के सक्सेना, वनरक्षक श्री रवि उईके, श्री ओ पी चंदनिया, श्री गणेश सनोडिया, श्री रमेश उईके, श्री लोकेश टेमूलकर का विशेष सहयोग रहा। 

 

No comments:

Post a Comment

Translate