Type Here to Get Search Results !

मालू परिवार ने रक्तदान-महादान करवाकर पीड़ित मानवता की सेवार्थ कर पेशी की अनूठी मिशाल

मालू परिवार ने रक्तदान-महादान करवाकर पीड़ित मानवता की सेवार्थ कर पेशी की अनूठी मिशाल 

स्व श्री प्रमोद चंद मालू जी की प्रथम जयंति पर जिला अस्पताल में लगवाया रक्तदान शिविर 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मालू परिवार के बुजुर्गो के माधव सेवा संस्कार, समाजिक कार्य क अनुकरण करने मे अग्रणीय नई पीढ़ी, सकारत्मक सोच से मानवीय धर्म क पालन करते हुए युवा अंकित मालू ने अपने पिता स्व. श्री प्रमोद चंद मालू जी के ब्रम्हलीन होने के उपरांत प्रथम जन्मदिन पर अनूठा आयोजन कर युवाओ के प्रेरणा श्रोत कार्य किया, उन्होने गत दिवस दिनांक 27 जनवरी 2021 को ऐतिहसिक रक्त दान शिविर, पौधरोपण एवं हनुमान मंदिर मे महाप्रसाद वितरण कार्य किया। जिला हास्पिटल पर रक्त दान शिविर मे दानदाताओं ने अपना रक्त दान दिया जिससे 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो सिवनी के इतिहास मे किसी व्यक्ति परिवार के द्बारा अनूठी पहल थी

पीड़ित मानवता की सेवा में सकरात्मक सोच 


गत दिवस सिवनी के युवा अंकित मालू द्बारा अपने दादा स्व. सौभाग्य चंद मालू कि माधव सेवा संस्कार का अनुकरण करते हुए समाज में सकारत्मक सोच से रचनात्मक पहल करते हुये अपने पिता स्व. श्री प्रमोद चंद मालू के जयंति पर अपने मालू परिवार के ईष्टजनों के मार्गदर्शन पर जिला हास्पिटल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। जिसमे अमित मालू, प्रवेश मालू, अनिकेत मालू आकाश मालू और अक्षत मालू ने इस पहल पर भरपूर सहयोग दिया।

100 रक्तवीरों ने किया रक्तदान        


इस रक्त दान शिविर मे लगभग 100 यूनिट एकत्रित हुआ। जिसमें बुद्दिजीवियों, व्यामशाला के सेवादारों, सी. ए., समाजिक कार्य और परिजनो द्बारा रक्त दान दिया गया।

जिसमे सी. ए. अखिलेश शुक्ला, रूपेश मिश्रा, सुमित शुक्ला, अल्ताफ रहमान, सी. ए. अभिनव मालू, आदित्य भूरा मोंटू, श्वेता मालू, आशीष नागपुरे, हिमांशु मिश्रा, अनिकेत मोलू, राजेश डेहरिया, प्रवेश मालू, रवि रजक, विक्की भरमाने, विधनैश तेवर,आलोक जैन, अंकुश हिंदुजा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार मर्सकोले, अनिल यादव, हरीश विश्वकर्मा, अतुल वर्मा, आकाश मालू, विदित तिवारी, विजेंद्र पवार, अनूप यादव, समर्थ नाहटा, पवन बरयानी, कृष्ण कुमार यादव, अशोक डेहरिया, बलराम डेहरिया, पवन साहू, श्रीनाथ तिवारी, वसंत पटेल, अनिल सनोडिया, अर्जुन सिह, जय प्रकाश शर्मा, याम नेवारे, सुमित यादव, गोधन यादव, धर्मेन्द रघुवंशी, ब्रिजेश कौशिक, शुभम अग्रवाल, दीपेश करोसिया, शिवम मिश्रा, अमन रावलानी, संदीप डेहरिया, समशुद्दीन खान, आनंद सोनी, नीतेश ठाकुर, नीतेश नामदेव, प्रदीप जैन, संगीत मेहंदोले, ईशांत गौतम, संस्कृति बेस, निशा चौहान, प्रतीक सिंग, अनूप चौकसे, सौरभ मसी, राज अहाने, आयुष शर्मा, खुशाल ब्रम्हवंशी, ओमकार भलावी, शुशांत चौरसिया, अजय तिवारी, हितेंद्र  साहू, प्रदीप डेहरिया, अभिषेक ओझा, श्रीराम राजपूत, निखिलेश राव, सतीश साहू, राजकुमार विश्वकर्मा, सुमित डेहरिया, रवींद्र डेहरिया, आशीष चौहान, अखिलेश, अनुराग सोनी, महेंद्र पटेल, राजा नाविक, राकेश पथमानी, आशीष राजपूत अक्षय मालू, सोनू गोखे, सुरेश रैकबार, राजू श्रीवास्तव, हरीश सोनी, नरेश नामदेव, विवेक विश्वकर्मा, निखिलेश टेकाम, विष्णु यादव, आशा राम डेहरिया, तनिष्के नायक, महेंद्र सलामे, सतीश डेहरिया, गनपत भलावी, नमन नायक गंगन कुल्हाड़े, मुकेश गढेÞवाल और संदीप भालेकर मुख्य रूप से रक्त वीरो का विशेष योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.