पेशा व वन अधिनियम के साथ गांव में जाकर दें संवैधानिक अधिकारों को जानकारी-देवेन्द्र मरावी
गोंगपा मंडला जिला अध्यक्ष ने पेशा व वन अधिनियम समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को दिये निर्देश
मण्डला। गोंडवाना समय।
बीते दिनों माटी सत्याग्रह के माध्यम से कार्यक्रम की कार्ययोजना के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरू तुलेश्वर सिंह मरकाम द्वारा दिये गये थे। उसी के तहत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला शाखा गढ़ा मंडला मप्र में पेशा अधिनियम एवं वन अधिनियम को लेकर गोंडी पब्लिक ट्रस्ट रिपटा घाट गढ़ा मंडला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मण्डला जिला अध्यक्ष देवेंद्र मरावी की अध्यक्षता मेंं समीक्षा बैठक रखी गई।
जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र और ग्राम स्तर तक कार्य योजना बनाकर शिविरों के माध्यम से लोगों तक उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये।
अमरकंटक कार्यक्रम में पहुंचने की अपील, महिलाओं ने ली गोंगपा की सदस्यता
वहीं आगामी समय में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 14 जनवरी 2021 को अमरकंटक में होने वाली बैठक एवं कार्यक्रम मेंं सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी र्प्रदेश संगठन मंत्री समारू मरावी, जिला महासचिव निर्मल मरावी, हुकुम शाह, बल सिंह मरावी, प्यारे मरावी, शेख नफीस, हरेंद्र मसराम, धीरज उइके ब्लाक अध्यक्ष, रामनाथ उइके, हरदयाल भवेदी, रति वरकड़े, पुरूषोत्तम ककोडिया, विजय कुमार वल्के, अपीश मरावी, रूप सिंह कोरचे, रूप सिंह परते, उदय उइके, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्ञानवती सुरसाम, नरबदिया मरावी, सरिता उइके, नन्ही वरकड़े के साथ ही पार्टी सदस्यता लेने वाली द्रोपदी वरकड़े बावन गढ़, नरबदिया मरावी लिंगा पोड़ी, संगीता मरावी खम्हरिया को सदस्यता दी गई। वहीं पार्टी में जुड़कर लोगों की सेवा करने की अपनी सहमति दी। जिसके लिए सभी सदस्यों को गोंडवाना गणतंत्र परिवार की ओर से उनका सेवा जौहार कर अभिनंदन स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment