वैश्य महासम्मेलन रक्तदान व वृद्धाश्रम में परिवारिक मिलन समारोह
श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता की पुण्यतिथि में होंगे कार्यक्रम
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता की पुण्यतिथि में जिले के अध्यक्ष श्री गुलाब गुप्ता के यहाँ संभागीय अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल की गरिमामय उपस्तिथि व मार्गदर्शन में समाज की कामकाजी बैठक 6 फरवरी 2021 को संपन्न हुई। जिसमे उपस्थित सदस्यों में श्री आशीष सोनी जिला अध्यक्ष युवा इकाई, श्री विनोद सोनी एडवोकेट, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती संगीता गुप्ता, श्री संजय (पप्पू) सोनी, श्री नंदकिशोर (पापे) चौरसिया मौजूद रहे।
जिला चिकित्सालय में स्वेच्छिक रक्तदान महादान शिविर
वहीं वैश्य महासम्मेलन की आवश्यक बैठक में वैश्य युवा इकाई के आवाहन में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 फरवरी 2021 दिन सोमवार समय प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक को शासकीय जिला अस्पताल में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही 8 फरवरी 2021 को ही दोपहर 1 बजे जिले के बृद्धाश्रम में पारिवारिक रूप में वैश्य बंधू उपस्थित होकर स्वल्पाहार, मिलन कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी वैश्य बंधू से समय पर पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनायें जाने की आग्रह किया गया है।