Type Here to Get Search Results !

आप सभी बच्चों का बना सकते है भविष्य, इसलिए आप अपनी संस्था का नाम रोशन करें ताकि विभाग को भी आप पर हो गर्व-एस एस मरकाम

आप सभी बच्चों का बना सकते है भविष्य, इसलिए आप अपनी संस्था का नाम रोशन करें ताकि विभाग को भी आप पर हो गर्व-एस एस मरकाम 

हाईस्कूल सनाईडोगरी की प्रभारी प्राचार्य व विषय शिक्षक निरीक्षण में मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

आगामी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु सत्त मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देशों के पालन में जनजातिय कार्य विभाग सिवनी सहायक आयुक्त श्री एस.एस. मरकाम द्वारा 17 फरवरी 2021 को शास.कन्या उ.मा.वि. धूमा, वि.ख.लखनादौन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


आगामी बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्य एवं सभी विषय शिक्षकों से विषयवार प्लान पूछा गया तथा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोटस तैयार करने, पिछले 5 वर्षो के महत्वपूर्ण प्रश्नों को चिन्हित कर छात्रों को ब्लैकबोर्ड में हल कराने के निर्देश दिये गये। जिससे छात्रों को पढ़ने एवं समझने में आसानी होगी। अनुपस्थित छात्रों की उपस्थिति हेतु उनके माता-पिता से संपर्क कर संस्था में उपस्थिति हेतु प्रयास किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

एक दिन पूर्व हस्ताक्षर करके संस्था से अनुपस्थित पाई गई


आगामी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु सत्त मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देशों के पालन में जनजातिय कार्य विभाग सिवनी सहायक आयुक्त श्री एस.एस. मरकाम द्वारा 17 फरवरी 2021 को ही शास. हाईस्कूल सनाईडोगरी, वि.ख. लखनादौन के आकस्मिक निरीक्षण में प्रभारी प्राचार्य अनुपस्थित पाई गई।

उपस्थिति पंजी प्रभारी प्राचार्य द्वारा एक दिन पूर्व हस्ताक्षर करके संस्था से अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार विषय शिक्षक श्री डहेरिया भी अनुपस्थित पाये गये। इस संबंध में सहायक आयुक्त द्वारा दोनो शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।

शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का सौंपा गया दायित्व 


आगामी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु सत्त मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देशों के पालन में जनजातिय कार्य विभाग सिवनी सहायक आयुक्त श्री एस.एस. मरकाम द्वारा 17 फरवरी 2021 को ही शास. उ. मा. वि. दरगडा, वि.ख. लखनादौन के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विषय शिक्षको से चर्चा कर आगामी बोर्ड परीक्षा परिणम में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का दायित्व सौपा गया। वहीं उन्होंने विगत पांच वर्षो के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का विद्यार्थियों को ब्लेक बोर्ड में हल कराने तथा कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश प्राचार्य एवं विषय शिक्षक ों को दिये गये।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विषय शिक्षकों से किया चर्चा 


आगामी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु सत्त मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देशों के पालन में जनजातिय कार्य विभाग सिवनी सहायक आयुक्त श्री एस.एस. मरकाम द्वारा 17 फरवरी 2021 को ही शास. उ. मा. वि. नागनदेवरी, वि.ख. लखनादौन के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विषय शिक्षकों से चर्चा कर आगामी बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का दायित्व सौपा गया। विगत पांच वर्षो के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का विद्यार्थियो को ब्लकबोर्ड में हल कराने तथा कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिये गये। 

चिन्हित प्रश्नों को प्रत्येक छात्र से ब्लैक बोर्ड में हल कराएं

जनजाति कार्य विभाग सिवनी सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम द्वारा 17 फरवरी 2021 को विकासखंड लखनादौन के अंतर्गत शासकीय कन्या उ मा वि धूमा, शासकीय उ मा वि नागन देवरी, शासकीय उ मा वि दरगड़ा, शासकीय हाई स्कूल सनाईडोंगरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त द्वारा प्रत्येक संस्था में पहुंच कर विषयवार शिक्षक से श प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने हेतु प्लान पूछा गया। इसके साथ ही निर्देश दिया गया विष्यबार शिक्षक नोट्स तैयार कर प्रश्न बैंक-परीक्षा बोध एवं पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों से चिन्हित प्रश्नों को प्रत्येक छात्र से ब्लैक बोर्ड में हल कराएं, जिससे छात्रों को पढ़ने एवं समझने में आसानी होगी। 

जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनको स्कूल लाना है प्राथमिकता

सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम द्वारा निरीक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि जो छात्र नियमित स्कूल आते हैं, उनके लिए तो ठीक है लेकिन जो छात्र अनुपस्थित रहते हैं, वहीं रिजल्ट कम करते हैं, उसके लिए उन्होंने बताया कि आपकी सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनको स्कूल लाना है और नहीं आ पा आ रहे हैं तो उनके लिए नोट्स तैयार कर उन बच्चों तक उपलब्ध कराएं एवं उनके माता-पिता से संपर्क कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें यह जवाबदारी आप सभी की है। 

परीक्षा परिणाम कम आने पर प्राचार्य व विषयबार शिक्षक पर होगी कार्यवाही 

सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने निरीक्षण के दौरान बैठक लेकर कहा कि चाहे प्राचार्य हो या शिक्षक या फिर अतिथि शिक्षक हो आपको पता है कि आपको कैसे व किस तरह से विद्यार्थियों को शैक्षणिकअध्ययन कराना है। इसके लिये सकारात्मक व सार्थक प्रयास करते हुये इस तरह से शैक्षणिक अध्ययन कराये कि संस्था का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आय्े।
            वहीं सहायक आयुक्त ने बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया कि यदि परीक्षा परिणाम संस्था का कम आता है तो प्राचार्य के साथ-साथ विषय वार शिक्षक की भी जवाबदारी होगी। जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान संस्था में बैठक लेकर कहा कि आप सभी बच्चों का भविष्य बना सकते हैं, इसलिए आप अपनी संस्था का नाम रोशन करें ताकि विभाग को भी आप पर गर्व हो। इस दौरान सहायक आयुक्त के साथ मंडल संयोजक लखनादौन वी आर सर्वे उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.