Type Here to Get Search Results !

गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपराओं को संरक्षित करने और समाज में प्रचार प्रसार करने के लिये जिम्मेदारी निभाये

गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपराओं को संरक्षित करने और समाज में प्रचार प्रसार करने के लिये जिम्मेदारी निभाये

सतना जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत ग्राम सेंदुरा में बड़ादेव की हुई स्थापना 

गोंड समाज महासभा ने किया गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति सम्मेलन का आयोजन 


सतना। गोंडवाना समय।

सतना जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत ग्राम सेंदुरा में गोंड समाज महासभा ब्लाक कमेटी रामनगर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित झंडा पूजन कार्यक्रम के अवसर पर इस बार बड़ादेव स्थापना व गोंडी धर्म भाषा संस्कृति सम्मेलन का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी को किया गया । 

कार्यक्रम में ये रहे अतिथिगण मौजूद 


बड़ादेव स्थापना व गोंडी धर्म भाषा संस्कृति सम्मेलन का आयोजन में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी, विशिष्ट अतिथि गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिरू हरि सिंह उइके जी कटनी, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव तिरु महेश कुमार वट्टी जबलपुर, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ प्रदेश प्रचार मंत्री तिरु रामकिशोर कुशराम शहडोल एवं आमंत्रित अतिथियों में जिला कमेटी सीधी अध्यक्ष तिरु महाबालेश्वर सिंह ओलको, जिला सचिव मोहन सिंह उइके, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनंत सिंह कुशरो सीधी, सिंगरौली जिले से लोलर सिंह उरेती ब्लाक संरक्षक, देवसर, कटनी जिला उपाध्यक्ष तिरु ब्रजभान सिंह मरावी, गोंडी भूमका जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह मरावी, गणेश सिंह मरावी, सतना जिला अध्यक्ष गंगा सिंह परस्ते, उपाध्यक्ष तिरू प्रेम लाल एलाड़ी, कोषाध्यक्ष तिरू राजभान सिंह श्याम, सहसचिव विजय सिंह वरकड़े, संरक्षक तिरु, सिवनी जिले से उगली सेक्टर अध्यक्ष तिरु सहत लाल सरूते  सहित अन्य जिलों, से आए सगाजन मौजूद रहे। 

गोंडी शैला नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना 


गोंड समाज महासभा द्वारा बड़ादेव स्थापना व गोंडी धर्म  भाषा संस्कृति सम्मेलन का सगा समाज व अतिथियों की मौजूदगी में आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये तिरू रामकिशोर सिंह परस्ते ब्लाक अध्यक्ष गोंड समाज महासभा ब्लाक रामनगर ने बताया कि  सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जय सेवा जौहर म्यूजिक ग्रुप सीधी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं गोंडी शैला नृत्य, डांस ग्रुप सीधी, सिंगरौली द्वारा प्रस्तुत किये गये। सगासमाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुति देने वालों की सराहना किया गया। 

गोंडी रीति रिवाज परंपराओं अनुसार हल्दी चांवल टीका लगाकर पीला गमछा भेंट कर किया गया सम्मानित  


गोंड समाज महासभा द्वारा बड़ादेव स्थापना व गोंडी धर्म  भाषा संस्कृति सम्मेलन का सगा समाज व अतिथियों की मौजूदगी में आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये तिरू रामकिशोर सिंह परस्ते ब्लाक अध्यक्ष गोंड समाज महासभा ब्लाक रामनगर ने आगे बताया कि मंचीय कार्यक्रम विचारों की श्रृंखला में सर्वप्रथम मुख्यातिथि व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सम्मान गोंडी रीति रिवाज परंपराओं अनुसार हल्दी चांवल टीका लगाकर पीला गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। 

एक जुट होकर तन मन धन से समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के लिये करें कार्य


इसके उपरांत गोंडी संगीत नृत्य के साथ-साथ उद्बोधन में वक्ताओं ने एक जुट होकर तन मन धन से समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान और संवैधानिक हक अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात कहा। इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा। इसके साथ ही कहा गया कि महिला/ युवा पीढ़ी को शिक्षा स्वरोजगार, संगठन संबंधित प्रशिक्षण देकर शासन-प्रशासन की योजना का लाभ उठाया जाना चाहिये ताकि समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। 

गोंड समाज महासभा की जिला, ब्लाक, सर्किल, ग्राम स्तर तक गठन कर कार्य करने की आवश्यकता 

गोंड समाज महासभा द्वारा बड़ादेव स्थापना व गोंडी धर्म  भाषा संस्कृति सम्मेलन का सगा समाज व अतिथियों की मौजूदगी में आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये तिरू रामकिशोर सिंह परस्ते ब्लाक अध्यक्ष गोंड समाज महासभा ब्लाक रामनगर ने आगे बताया कि अतिथियों द्वारा सगासमाज को संदेश देते हुये कहा गया कि हमें अपनी मूल गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपराओं को संरक्षित करने और समाज में प्रचार प्रसार करने हेतु गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठों का जिला, ब्लाक, सर्किल, ग्राम स्तर गठन कर कार्य करने की आवश्यकता है और इसके लिये सभी को जिम्मेदारी व जवाबदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.