लखनादौन पुलिस ने जबलपुर ले जाते हुये कार से 144 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ा
लखनादौन। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा सिवनी जिले में अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना को निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में लखनादौन पुलिस थाना में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मढ़ई की ओर से कुछ व्यक्ति कार में अंग्रेजी शराब लेकर जबलपुर की तरफ जा रहे है।
मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं एसडीओपी लखनादौन श्री आर एन परतेती द्वारा पुलिस थाना लखनादौन प्रभारी श्री के एस मरावी को पुलिस बल के मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करने के लिये आदेश दिये गये।
थाना प्रभारी लखनादौन ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश देने हेतु भेजा। पुलिस टीम ने मढ़ई पहुंचकर नाकाबंदी करते हुये एक संदिग्ध कार को रोककर सघन तलाशी लेकर मौके से 16 कार्टूेनों में कुल 144 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से अवैध अंगे्रजी शराब को विधिवत जप्त कर कार में सवार दो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना लखनादौन में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
लखनादौन पुलिस द्वारा कार से 1 लाख 4 हजार रूपये की 144 लीटर शराब जप्त की गई एवं 1 कार जिसकी कीमत 5 लाख रूपये है। लखनादौन पुलिस द्वारा कार्यवाही करने में लखनादौन थाना प्रभारी श्री के एस मरावी, प्रधान आरक्षक श्री दशरथ धुर्वे, आरक्षक श्री धनेश्वर यादव, श्री नवनीत पांडे, प्रधान आरक्षक श्री सदाराम बघेल का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment