Type Here to Get Search Results !

उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में 1791 में से 1423 रहे उपस्थित तो 368 रहे अनुपस्थित

उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में 1791 में से 1423 रहे उपस्थित तो 368 रहे अनुपस्थित




सिवनी। गोंडवाना समय।

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा 21 मार्च 2021 दिन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।


परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइड लॉइन का पालन कराते हुये समस्त परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश परीक्षा के लिये सिवनी जिले में 8 परीक्षा केन्द्रों में बनाये गये थे।

रविवार को अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड आदि एवं दो काले बालप्वांइट पेन सहित प्रात: 9 बजे तक अनिवार्यरूप से उपस्थित हो गये थे। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार के इलक्ट्रानिक डिवाईस, मोबाइल, केलकुलेटर आदि लाना पूर्णत: प्रतिबंधित था जिसका पालन परीक्षार्थियों द्वारा किया गया किसी परीक्षा केंद्र में नकल का एक भी प्रकरण नहीं बना।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा भी परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। 

उत्कृष्ट विद्यालय में कोविड लॉइन के तहत कराया गया प्रवेश 


उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षार्थियों को परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश देते हुये एवं कोविड गाईडलॉइन का पालन करते हुये प्रवेश कराने लिये उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  श्री आर पी बोरकर माईक के माध्यम से संदेश दे रहे थे। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय के अन्य स्टाफ के द्वारा विद्यालय के गेट से प्रवेश लेने के साथ ही कक्ष क्रमांक की जानकारी रोल नंबर के आधार परीक्षार्थियों को जानकारी देने में मदद करते हुये नजर आये।

वहीं कोरोना गाईडलॉइन के तहत प्रवेश के दौरान  थर्मामीटर से परीक्षार्थियों का तापमान मापा गया। जिन परीक्षार्थियों ने मास्क लेकर नहीं आये थे उन्हें मास्क भी प्रदान किया जा रहा था। 

उत्कृष्ट विद्यालय में 502 में 138 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 


उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा 21 मार्च 2021 दिन रविवार को आयोजित की गई थी। उक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 502 परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा केंद्र बनाया गया था। वहीं 502 परीक्षार्थियों में से 138 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 

छपारा में 1 परीक्षार्थी और संस्कृत में 2 ने दिया परीक्षा 


जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा 21 मार्च 2021 दिन रविवार को सिवनी जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिले में 8 परीक्षा केंद्रों में धनोरा में 34 परीक्षार्थियों में से 28 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 6 अनुपस्थित रहे। इसी तरह छपारा में 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। वहीं घंसोर में 60 परीक्षार्थी में से  39 उपस्थित रहे तो वहीं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसी तरह उर्दू सिवनी में 300 परीक्षार्थी में से 241 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया तो वहीं 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह उत्कर्ष्ट विद्यालय सिवनी में 502 परीक्षार्थी में से 364 उपस्थित रहे वहीं 138 अनुपस्थित रहे। इसी तरह मठ स्कूल सिवनी में 300 परीक्षार्थी में से 245 उपस्थित रहे तो वहीं 55 अनुपस्थित रहे। वहीं लखनादौन उत्कृष्ट विद्यालय में 384 परीक्षार्थियों में से 337 उपस्थित रहे तो वहीं 47 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सिवनी मुख्यालय में ही तिलक स्कूल परीक्षा केंद्र में 212 परीक्षार्थी में से 170 उपस्थित रहे वहीं 42 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सिवनी जिले भर में कुल 1791 परीक्षार्थी में से 1423 उपस्थित रहे तो वहीं 368 अनुपस्िथत रहे वहीं संस्कृत में 2 परीक्षार्थी थे जो कि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.