अधिवक्ता एक्ट की धारा 27 से 32 तक को हटाने के लिए चलाऐंगें अभियान
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी पहुंचे सिवनी
सिवनी। गोंडवाना समय।
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान का जिला अध्यक्ष श्री जयदीप सिंह बैस के निवास में अधिवक्ता साथियों से मुलाकात किया। ज्ञात होवे कि पिछले कुछ दिन पहले अधिवक्ता श्री जयदीप सिंह बैस के पिता का स्वर्गलोक गमन हो गया था एवं माता जी के अस्वस्थ होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान सहित प्रदेश संगठन मंत्री श्री जयदेव कोलटकर, प्रदेश सचिव अधिवक्ता राजेंद्र सिंह बेस, प्रदेश सचिव अधिवक्ता श्याम सिंह वर्मा सहित सिवनी की संयुक्त अधिवक्ता महासंघ की कार्यकारिणी के लगभग सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण परिवार से मिलने पहुंचे।
अधिवक्ता महासंघ की नीतियों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संयुक्त अधिवक्ता महासंघ की नीतियों के बारे में विस्तार से आपस में विचार विमर्श किया गया तथा आगामी कार्य योजना पर भी अपने विचार रखे एवं सहयोग की अपील की गई। वहीं अधिवक्ता एक्ट की धारा 27 से धारा 32 तक को हटाने का अभियान चलाने की बात कही क्योंकि इन धाराओं में कहीं ना कहीं अधिवक्ताओं के प्रतिकूल बातें सामने आ रही हैं जिससे अधिवक्ताओं की मान मयार्दा सहित सामाजिक प्रतिष्ठा की क्षति हो रही है। इस अवसर पर सभी ने अपनी बात रखी ।