Type Here to Get Search Results !

कोयापुनेम सत्संग का ढुटेरा पांजरा में कलश यात्रा, फड़ापेन गोंगो के साथ हुआ शुभारंभ

कोयापुनेम सत्संग का ढुटेरा पांजरा में कलश यात्रा, फड़ापेन गोंगो के साथ हुआ शुभारंभ

11 मार्च तक होगा संगीतमय कोयापुनेम सत्संग का आयोजन 


सिवनी। गोंडवाना समय।

गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढुटेरा पांजरा, तहसील केवलारी जिला सिवनी के तत्वावधान में ग्राम पाथरफोड़ी में विशाल जनसमूह कलश यात्रा के साथ


ग्राम भ्रमण करते हुए ग्राम की समस्त देवताओं की गोंगो करते, कोयापनूमाचार्य तिरु सोहन शाह पंद्रे जी नरसिंहपुर का रथासन गांव भ्रमण करते हुए फड़ापेन ठाना पहुंच कर फड़ापेन गोंगो कर कोयापुनेम सतसंग का शुभारंभ 5 मार्च 2021 को किया गया।

गोंड समाज महासभा के प्रांतीय, जिला, सेक्टर के पदाधिकारी रहे मौजूद     


तिरूमाल कमल सिंह परते अध्यक्ष तुलसीराम भलावी सरपंच/कोषाध्यक्ष गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी ढुटेरा पांजरा तह केवलारी जिला सिवनी ने कोयापुनेम सत्संग कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि कोयापुनेम सतसंग कार्यक्र के अवसर पर

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष तिरू जगदीश प्रसाद परते जी, उगली सेक्टर कमेटी अध्यक्ष तिरु सहत लाल सरूते जी सहित पूर्व मंडी अध्यक्ष तिरु प्रीतम सिंह उइके, बुद्धे सिंह भलावी, सहित अन्य क्षेत्रीय सगाजनों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

धर्म, संस्कृति के साथ सामाजिक विकास में निभायें अपनी जिम्मेदारी 


तिरूमाल कमल सिंह परते अध्यक्ष तुलसीराम भलावी सरपंच/कोषाध्यक्ष गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी ढुटेरा पांजरा तह केवलारी जिला सिवनी ने कोयापुनेम सत्संग कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि आगे उन्होंने बताया कि कोयापुनेम सत्संग कार्यक्रम जो कि 5 मार्च 2021 प्रारंभ हुआ है वह 11 मार्च 2021 तक आयोजित किया जायेगा।
        

सगा समाज से आयोजन समिति सदस्यों ने आहवान किया है कि अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कोयापनेम सत्संग का लाभ लेकर अपने धर्म, संस्कृति के साथ सामाजिक विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाये। इसके साथ ही विशेष रूप से गोंड समाज महासभा के समस्त ग्राम कमेटी अध्यक्षों को सगाजनो के साथ उपस्थित होने के लिये प्रार्थनीय व अनिवार्य रूप से अपील किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.