Wednesday, March 24, 2021

प्राचार्यों व श्क्षिकों को क्रय भंडारण नियम, विद्यालय प्रबंधन, वित्त लेखा संबंधी दिया गया प्रशिक्षण

प्राचार्यों व श्क्षिकों को क्रय भंडारण नियम, विद्यालय प्रबंधन, वित्त लेखा संबंधी दिया गया प्रशिक्षण 

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी ने किया कार्यशाला का आयोजन 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

विकासखंड सिवनी के समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन जिला सिवनी द्वारा एसएमडीसी की कार्यशाला का आयोजन मिशन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के सभागृह में किया गया।


  एसएमडीसी की कार्यशाला का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के प्राचार्य डॉक्टर आर पी बोरकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 

एसएमडीसी की विभिन्न समितियों का संचालन की दी विस्तृत जानकारी 


इसमें सिवनी विकासखंड के लगभग 100 प्राचार्य और उनके सहयोगी शिक्षकों ने सहभागिता की, इस कार्यशाला में क्रय भंडारण नियम, एसएमडीसी की विभिन्न समितियों का संचालन, विद्यालय प्रबंधन और वित्त लेखा संबंधी विस्तृत जानकारी विकासखंड सिवनी के प्राचार्य और उनके सहयोगियों को दी गई।
        इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिवनी  श्री आर पी पाटिल ने भी अपनी बात रखी । दोपहर 12:30  बजे वर्चुअल मीटिंग से जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल्,  एडीपीसी श्री महेश गौतम और सी ए श्री बघेल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री एस एस कुमरे, सहायक एडीपीसी श्री विपनेश जैन भी मीटिंग में उपस्थित रहे। सभा का कुशल संचालन श्री प्रभात मिश्रा शासकीय उत्कृष्ट  विद्यालय सिवनी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Translate