मुंगवानी में एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 251 हितग्राहियों को किया राशन वितरण
सिवनी। गोंडवाना समय।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में निर्धन व आर्थिक रूम से कमजोर परिवारजनों के भरण पोषण में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनाज प्राप्त होने से सहायक की भूमिका निभाती है।
इसी के तहत शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में निर्धनों के कल्याण हेतु पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रतिमाह शासकीय उचित मूल्य की दुकानों एवं महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है।
पीओएस मशीन के माध्यम से विधिवत राशन वितरण किया गया
इसी के तहत जिला मुख्यालय सिवनी से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान मुंगवानी कलाँ 3701015 मेें 23 मार्च 2021 को सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कलाँ के प्रबंधक मुंगवानी श्री जोगेश ठाकुर के दिशा निर्देशन में एक दिन में ही 251 पात्र हितग्राहियों को पीओएस मशीन के माध्यम से विधिवत राशन वितरण किया गया है। उक्ताशय की पुष्टि पोर्टल के माध्यम से की गई है, इसके अतिरिक्त शासन की महत्वपूर्ण योजना नवीन राशन पात्रता पचीर्धारी हितग्राहियों को भी 100% खाद्यान्न का वितरण कराया गया है।
No comments:
Post a Comment