Wednesday, March 17, 2021

लिंगोंवासी मनमोहन शाह बट्टी जी की प्रतिमा का उनके निज निवास ग्राम देवरी में हुआ अनावरण

लिंगोंवासी मनमोहन शाह बट्टी जी की प्रतिमा का उनके निज निवास ग्राम देवरी में हुआ अनावरण

परिवारजन, सगा समाज की मौजूदगी में गोंडी धर्माचार्याें ने कराया प्रतिमा का अनावरण 




अनिल उईके/ब्रजेश सिंह ठाकुर
बटकाखापा/देवरी। गोंडवाना समय।

गोंडवाना के गौरव लिंगोवासी मनमोहनशाह बट्टी जी के देव-देवाई का कार्यक्रम उनके निज निवास बटकाखापा देवरी में 21 मार्च 2021 दिन रविवार को किया जाना है। उसके पूर्व 16 मार्च 2021 दिन मंगलवार को उनके रूप में हूबहू बनी संगमरमर की प्रतिमा के साथ सगा समाज ने विशाल रैली के माध्यम से बैंड बाजे के साथ ग्राम कुण्डाली से हर्रई, गोंडवाना इंफोटेक, बटकाखापा, आंचलकुण्ड होते हुये लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी  के निज निवास ग्राम देवरी में पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ।

प्रतिमा लेकर उनके गृह ग्राम देवरी रैली में शामिल हुये सगाजन 


लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी की प्रतिमा को उनके गृह ग्राम तक लाने के लिये आयोजिजत रैली मे बड़ी संख्या मे सगा समाज के मातृ शक्ति, पितृ शक्ति एवं युवा शक्ति सहित मुख्य रूप से अ.भा.गो.पा.की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहनशाह बट्टी, तिरु.कमलभान शाह बट्टी सरपंच देवरी, स्वीकार शाह धुर्वे प्रदेश उपाध्यक्ष, तिरु. रीझनशाह उइके जनपद अध्यक्ष हर्रई, पून्नूलाल उइके ब्लाक अध्यक्ष हर्रई, अतरलाल धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल परतेती अमरवाड़ा ब्लॉक सचिव संदीप कुमार धुर्वे अमरवाड़ा व छिंदवाड़ा जिले के सगा समाज की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम सपंन्न हुआ।

गोंडी रीति रिवाज परंपरा अनुसार गोंडी धर्माचार्यो के द्वारा किया जायेगा संपन्न


लिंगोंवासी तिरु मनमोहन शाह बट्टी जी का देव देवाई का कार्यक्रम 21 मार्च 2021 दिन रविवार को उनके निज निवास बटकाखापा देवरी में संपन्न होगा। गौरतलब हो कि गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के आधार को मजबूत करने के लिये दिन रात संघर्ष करने वाले आदिवासी समाज के जननायक अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के संस्थापक एवं अमरवाड़ा विधानसभा से दबंग नेता के रूप में तथा देश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी का 2 अगस्त 2020  दिन रविवार को चिरायु अस्पताल भोपाल में हां आकस्मिक लिंगोंवास हो गया था। जिनका देव देवाई का कार्यक्रम उनके निज निवास बटकाखापा देवरी में 21 मार्च 2021 दिन रविवार को गोंडी रीति रिवाज परंपरा अनुसार गोंडी धर्माचार्यो के द्वारा संपन्न किया जायेगा। 

समाज के लिये जान गवाई, 21 मार्च 2021 को होगी देव-देवाई 


उक्त कार्यक्रम में लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी परिवारजनों ने सगा समाज से एवं उनके शुभचिंतको से निमंत्रण के रूप में अपील करते हुए कहा है कि लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी जी ने समाज को जगाने के लिए दिन रात मेहनत किया था और समाज की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई है। इसलिए आप सगा समाज अपना बहुमूल्य समय निकालकर उनके देव देवाई के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बट्टी जी की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निज निवास बटकाखापा देवरी कार्यक्रम में जरूर पहुंचे। 

No comments:

Post a Comment

Translate