Wednesday, March 17, 2021

राजा जाटवा शाह की जन्म स्थली राजाखोड में 19 वे वर्ष भी गोंडवाना जनजागृति सम्मेलन भव्यता के साथ हुआ संपन्न

राजा जाटवा  शाह की जन्म स्थली राजाखोड में 19 वे वर्ष भी गोंडवाना जनजागृति सम्मेलन भव्यता के साथ हुआ संपन्न  

महाशक्ति पूजा एवं साधना शिविर गोंडी मांदी का हुआ आयोजन






अनिल उईके जिला संवाददाता
छिंदवाड़ा/राजाखोह। गोंडवाना समय।

विशाल गोंडवाना जन जागृति सम्मेलन, महाशक्ति पूजा एवं साधना शिविर गोंडी मांदी 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को राजा जाटवा शाह की जन्म स्थली राजाखोह जाटवा ढाना जिला छिंदवाड़ा में संपन्न हुई। छिंदवाड़ा जिले से लगभग 15 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम राजा जाटवा शाह की जन्मस्थली कहे जाने वाले ग्राम राजाखोह में लगातार 19 वर्षों से गोंडवाना जनजागृति महासम्मेलन तथा महाशक्ति पूजा एवं साधना शिविर गोंडी मांदी का आयोजन प्रतिवर्ष 15 मार्च को किया जाता है। इसी तारतम्य 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को विशाल गोंडवाना जनजागृति महासम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

मान-सम्मान, अधिकार के लिये प्रतिवर्ष किया जाता है गोंडवाना जनजागृति सम्मेलन 


इस कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम दोपहर को बड़ादेव ठाना स्थल पर 750 महत्यागी लिंगो दादा साजवा दरबार मान सिंह इनवाती जी के निर्देशन पर गोंडी भूमका लोकेश अहके के द्वारा 52 कलश स्थापना कर, ज्योत प्रज्जवलित की गई एवं बड़ादेव महाशक्ति शक्ति पूजा (गोंगो) की गई।

इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत हुई इस कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य सगा समाज जो गोंडवाना भूभाग में निवास करने वाले गोंडियन समाज की समस्त मातृशक्ति एवं पितृशक्तियों से आव्हान किया गया कि गोंडवाना समाज के आस्मिता अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए मानसम्मान हक अधिकार को पूर्ण रूप से प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहे।
             इसलिए प्रतिवर्ष और जगह जगह पर गोंडवाना जनजागति समारोह एवं साधना शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें गोंडवाना भूभाग के वीर सपूतों के द्वारा किये राजपाठ, उनके द्वारा किये गये संघर्ष, उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलते हुये हम एकजुटता के साथ में गोंडवाना की महानता को सुरक्षित व संरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाते रहे। 

52 गढ़ी लोक नृत्य मंडली डिंडोरी की टीम ने दी प्रस्तुति


इस कार्यक्रम के बीच बीच में सांस्कृतिक के कार्यक्रम का आयोजन भी संपन्न हुआ। जिसमें 52 गढ़ी लोक नृत्य मंडली डिंडोरी की टीम ने सगा समाज के बीच अपनी मनोरंजक प्रस्तुति देते हुए लोगों के बीच समा बांधा। राजाखोह ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों से और दूर-दराज से आए हुए सगा समाज के लिए रात्रि कालीन भोजन के रूप में भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी।

कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

विशाल गोंडवाना जन जागृति सम्मेलन, महाशक्ति पूजा एवं साधना शिविर गोंडी मांदी 15 मार्च 2021 दिन सोमवार को राजा जाटवा शाह की जन्म स्थली राजाखोह जाटवा ढाना जिला छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में तिरु प्रेमशाह सल्लाम धमार्चार्य, केवलराम परतेती, साधुराम मर्सकोले, गेंदा शाह उईके (जय सेवा गुरुजी), लोकेश अहाके, शुगम लता धुर्वे, प्रहलाद कुशरे, सी एल ठाकुर, झमक लाल सरयाम,देव रावण भलावी, पवन सरयाम, चंद्रमोहन कुमरे, मनेश कमरे सरपंच, मुनीम भलावी, जगत राम कुमरे, अर्जुन काकोडिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा मातृ शक्ति, पितृ शक्ति सहित युवा शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Translate