Type Here to Get Search Results !

जैव विविधता से कोरोना नियंत्रण पर सारगर्भित व्याख्यान दिया

 


जैव विविधता से कोरोना नियंत्रण पर सारगर्भित व्याख्यान दिया

शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा और कोरोना जागरूकता का संदेश


ूबरघाट। गोंडवाना समय।

शासकीय महाविद्यालय बरघाट का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम अतरी में स्वास्थ्य, स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य की थीम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। जिसमें चौथे दिवस बौद्धिक सत्र का विषय स्वास्थ्य, शिक्षा, कोरोना जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जैव विविधता और महिला सशक्तिकरण पर आधारित था। 

महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से कराया अवगत


विषय प्रवक्ता श्री कमलेश ठाकुर ने जैव विविधता से कोरोना नियंत्रण पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सुश्री पूजा दुबे ने इसकी आवश्यकता पर अपनी बात रखा और महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया। श्री विश्वनाथ ठाकुर द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महिला सशक्तिकरण पर  श्रीमती निकिता चौधरी और विनीता बेदुआ ने बखूबी अपनी बात रखा। सुश्री मीना राहंगडाले द्वारा कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंगानुपात संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इसके  साथ ही कुरीतियों से उबरने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बी एल इनवाती ने किया आभार व्यक्त


कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रमोद चौरे, श्री अशोक श्रीवास, मानेश्वर बिसेन, वरिष्ठ स्वयं सेवी तोपसिंह यादव, जितेश तुरकर, नवाब खान दल नायक चमन धाकड़, दल  नायिका रवीना सतीमड़ावे करूणा टेमरे तथा सभी शिविरार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह बौद्धिक सत्र सुश्री करूणा टेमरे की अध्यक्षता और  सम्मानीय अविनाश बागड़े के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बी एल इनवाती ने बौद्धिक सत्र में अमूल्य योगदान देने वाले विषय प्रवक्ताओं और सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.