Type Here to Get Search Results !

ग्राम सभा पेसा मोबलाईजर की चयन प्रक्रिया पर जारी हुए स्थगन आदेश

ग्राम सभा पेसा मोबलाईजर की चयन प्रक्रिया पर जारी हुए स्थगन आदेश


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जनजाति बाहुल्य मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय से स्वीकृत कार्य योजना अनुसार पेसा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु मध्य प्रदेश की पेसाा क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र की 5221 ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम सभा पेसा मोबलाईजर का चयन किया जाना था। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश 15 फरवरी 2021 का पालन करते हुए पैसा मोबलाइजर चयन की प्रकिृया स्थगन करने के आदेश जारी करते हुए संचालक श्री बी एस जामोद पंचायत राज संचालनालय, मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा 9 मार्च 2021 को जिला पंचायत झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, मंडला, डिण्डौरी, अनूपपुर, धार, खरगौन, रतलाम, खण्डवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, उमरिया एवं श्योपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी किया है।

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश का पालन करने के दिये निर्देश

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्र. डब्ल्यू पी नंबर 2825/2021 15 फरवरी 2021 द्वारा दिये स्थगन के परिपालन में आर जी एस ऐ अंतर्गत पैसा मोबलाइजर चयन की प्रकिृया स्थगन करने संबंधी पत्र लिखते हुए माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्र. 2825/2021, 15 फरवरी 2021 को संचालनालय का पत्र क्रमांक 14904 का हवाला भी आदेश में दिया है। इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के डब्ल्यू पी नंबर 2825/2021 15 फरवरी 2021 में पारित स्थगन आदेश का अवलोकन करने की बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश करते हुए मोबलाइजर्स चयन प्रकिृ या आदेश पत्र क्रमांक 14904 31 दिसंबर 2020 का क्रियान्वयन स्थगित किया गया है और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश 15 फरवरी 2021 का पालन करने के आदेश दिये गए हैं।

इन जिलों में होना था मोबाईलजर का चयन 

पेसा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु मध्य प्रदेश की पेसाा क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र मध्य प्रदेश के तहत आने वाले इन जिलों में झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, मण्डला, डिंडौरी, अनूपपुर, धार, खरगौन, रतलाम, खण्डवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, उमरिया, श्योपर में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पेसा गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर्स का चयन की प्रक्रिया की गई थी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय से स्वीकृत कार्य योजना अनुसार पेसा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु मध्य प्रदेश की पेसाा क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र की 5221 ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम सभा पेसा मोबलाईजर का चयन के लिये 4 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक प्रक्रिया हुई थी। जिसमें चयनित अभ्यर्थी द्वारा 27 फरवरी 2021 को कार्यभार ग्रहण किया जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.