Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत उगली खुद उड़ा रहा स्वच्छता अभियान की धज्जियां

ग्राम पंचायत उगली खुद उड़ा रहा स्वच्छता अभियान की धज्जियां

कार्यालय के बाजू सुलभ शौचालय व प्रसाधन कक्ष में गंदगी का अंबार

देख कर भी अनदेखा कर रहे जनप्रतिनिधि


अजय नागेश्‍वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।

जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत उगली में स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्राम पंचायत उगली कार्यालय के बगल में शौचालय व पेशाब घर में गंदगी बजबजा रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खुद स्वच्छता अभियान के माध्यम से गंदगी मिटाने में दिन-रात प्रयासरत हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवों को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं आर्थिक बजट प्रदान करने में भी कोई कमी नहीं की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के मिशन को ग्राम पंचायत उगली के जनप्रतिनिधि ठेंगा दिखा रहे हैं। 

वरिष्ठ अधिकारी कागजों में दिखा रहे साफ सफाई

संबंधित विभागीय कार्यालयों के जनपद स्तर पर बैठे अधिकारी कार्यशाला व मीटिंग में निर्देश देने तक ही सीमित रह गये है। धरातल पर जाकर स्वच्छता मिशन की वास्तविकता देखने गांव नहीं पहुंच पा रहे है। स्वच्छता अभियान कागजी में साफ सफाई से चल रहा है। कार्यालय ग्राम पंचायत उगली के बाजू में बने सामुदायिक परिसर में सुलभ शौचालय व प्रसाधन कक्ष में गंदगी का अंबार व सधांध मार रही बदबू से आसपास के लोग व बाहर से आने वाले नागरिक परेशान है लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों को भर इसका असर नहीं पड़ रहा है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.