Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग बच्चों का एस.डी एम अक्षत जैन ने पुरस्कार प्रदान कर बढ़ाया उत्साह

दिव्यांग बच्चों का एस.डी एम अक्षत जैन ने पुरस्कार प्रदान कर बढ़ाया उत्साह  

जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर में किया गया दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार वितरण 




घंसौर। गोंडवाना समय। 


शासन के निदेर्शानुसार राज्य शिक्षा केंद्र व सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण जिला सिवनी द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण संचनालय मध्य प्रदेश के निर्देशों के पालन में कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते विश्व विकलांग दिवस का कार्यक्रम का आॅनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से किया गया था। 

दिव्यांगों ने चित्रकला, रंगोली, गायन में दिखाया हुनर  


इसी के तहत जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर अंतर्गत आने वाले स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं भी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय सांत्वना स्थान पाने वाले दिव्यांग जनों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गीतिका सरकार केदारपुर द्वारा चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार धनेश्वरी माध्यमिक शाला पोंड़ी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हंसिका प्राथमिक शाला पोंडी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, बृजेश मरावी सरस्वती विद्या मंदिर घंसौर चित्रकला तृतीय स्थान, रंजीता यादव प्राथमिक शाला घुटना रंगोली, रेशमी मरावी प्राथमिक शाला जाम घंसौर चित्रकला सांत्वना, राजेश्वरी राजपूत प्राथमिक शाला भिलाई चित्रकला सांत्वना, संतोष पटवा माध्यमिक शाला बरेला चित्रकला सांत्वना, राम सिंह तेकाम कारीथून गायन सांत्वना, महेंद्र मरार्पा कारथून गायन सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 

एसडीएम ने सराहा, बीआरसी ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

इसके अलावा एम आर सी हरवंश यादव व अनिरुद्ध यादव को सहयोगी के रुप में भी सम्मानित किया गया। इन सभी सहभागियों को सहायक कलेक्टर व घंसौर के एसडीएम श्री अक्षत जैन द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें समझाइश देकर उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसीसी मनीष मिश्रा द्वारा एसडीएम श्री अक्षत जैन का आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद देकर उज्ज्वल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर बीएसी देवी सेन, भुवन मेश्राम, भगवानदास बंजारी, सोहनलाल भलावी एवं कार्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.