ओबीसी महासभा के युवा कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान में करेंगे सहयोग-संदीप पटेल
लखनादौन। गोंडवाना समय।
करोना वैक्सीन टीका लगवाने हेतु मोबाइल से कोविड आरोग्य सेतु एप के द्वारा 28 अप्रैल 2021 से से पंजीयन हो रहे हैं। इसके साथ निजी अस्पतालों और टीकाकरण केंद्र में भी कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पंजीयन के लिए वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र, एक हाफ फोटो की आवश्यकता होगी।
संदीप पटेल ने विशेषकर ओबीसी महासभा के सभी मोर्चों के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि जिस प्रकार हमारे बचपन में माता पिता बड़े बुजुर्गों ने हमें चेचक और पोलियो से बचाव के लिए वैक्सीन टीके लगवाए हैं, उसी प्रकार सभी ओबीसी महासभा के पदाधिकारी अपने गांव, पंचायत, वार्ड, मोहल्ला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें व मोबाइल ऐप के माध्यम से उनका पंजीयन कराने में मदद करें।