एफआईआर दर्ज, होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
विगत दिवस केवलारी निवासी एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसे प्रशासन द्वारा नियमानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाकर इलाज किया जा रहा था।
उक्त महिला के द्वारा शासन के आदेशों का उल्लंघन कर बार बार समझाइस के उपरांत भी घर से निकलकर मार्केट व अन्य सार्वजनिक स्थानों भ्रमण किया जा रहा था जिस पर प्रशासन द्वारा सजगता दिखाते हुए उक्त महिला के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कार्यवाही करवाई गई। पुलिस थाने द्वारा मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है।