आम खटाई व लाख बना रही ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर
अजय नागेश्वर संवाददाता
उगली। गोंडवाना समय।
बीते लगभग 1 महीने से अधिक समय हो गए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कर्फ्यू से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
वही सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी की उप-तहसील उगली के आसपास के सभी गांवों में इस समय पेड़ से लाख एवं आम की खटाई बनाकर ग्रामीणों का गुजारा चल रहा है। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के सदस्य मिलकर लाख छिलाई एवं आम खटाई बनाने का काम करते है।
लाख व आम खटाई छिलने में पूरा दिन लग जाता है
कोरोना कर्फ्यू के दौरान लाख व आम खटाई आशा की किरण बनकर सामने आयी। गोंडवाना समय समाचार पत्र के संवाददाता से बातचीत में शुभम ने बताया कि लाख व आम खटाई बनाने में पूरा दिन लग जाता हैं। श्री शुभम ने कहा कि ग्रामीणों की जिंदगी पेड़ पौधे से चलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को पेड़ का महत्व समझ आ रहा है। जिस तरह मनुष्य जीवन के लिए सांसें जरुरी है,उसी तरह प्रथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण जरूरी है। उन्होंने कहा खेत में मेरे दादाजी के द्वारा लगाए गए पेड़ से विपत्ति के समय में मेरे जैसे सैकड़ों परिवारों का गुजारा हो रहा है।