Type Here to Get Search Results !

नर्सों को झुककर किया प्रणाम, आॅक्सीजन प्लांट व अस्पताल का जायला लेकर मरीजों से की चर्चा

नर्सों को झुककर किया प्रणाम, आॅक्सीजन प्लांट व अस्पताल का जायला लेकर मरीजों से की चर्चा 

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कलेक्टर से की चर्चा


सिवनी। गोंंडवाना समय। 

विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने 12 मई 2021 दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंचकर अस्पताल में मरीजों के उपचार में कर्तव्य निभा रही कार्यरत नर्सों को नर्स दिवस पर बधाई दी तथा अस्पताल का निरीक्षण किया।

कर्तव्य निभा रही नर्सों का किया उत्साहवर्धन 


विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने नर्स दिवस के अवसर पर कोविड आईसीयू वार्ड सिवनी मे अपनी सेवाएं दे रही नर्सों को बधाई देते हुये उनका संकट के समय से जिम्मेदारी के साथ कार्य कर कर्तव्य निभाने पर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने पीपीई किट पहनकर कोविड सी-1, सी-2, पीआईयू एवं कोविड आईसीयू वार्ड पहुंचकर मरीजों से हाल जानकर चर्चा की गयी। 

कलेक्टर की मीटिंग में हुये शामिल 


इसके पश्चात विधायक ने जिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया।

इस दौरान चिकित्सालय के मीटिंग हाल मे जिला कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ की जा रही बैठक मे पहुंचकर श्री दिनेश राय ने जिला कलेक्टर से चर्चा कर व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके तुरंत बाद विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो गये।निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश दुबे, श्री अजय बाबा पांडे, सिविल सर्जन डा. विनोद नावकर एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

                        

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.