Type Here to Get Search Results !

पेयजल वितरण व्यवस्था दुरुस्त करे, जलापूर्ति बाधित होने की स्थिति में ट्रेक्कर व टेंकरों की संख्या बढाई जावे-दिनेश राय

पेयजल वितरण व्यवस्था दुरुस्त करे, जलापूर्ति बाधित होने की स्थिति में ट्रेक्कर व टेंकरों की संख्या बढाई जावे-दिनेश राय

सेनेटाईजर और प्रत्येक कर्मचारियों को प्रतिमाह सौ मास्क एवं बड़ी दस साबुन दिया जाये

सफाई कर्मचारियों का सुरक्षा की दृष्टि से सामूहिक बीमा कराया जाए

पेयजल की समस्या का समाधान कराने सिवनी विधायक पहुंचे श्रीवनी, सुआखेड़ा 

नगर पालिका की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ली बैठक

नगर मे पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के दिये निर्देश


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कोरोना महामारी संकट के समय जहां अधिकांश जनप्रतिनिधि अपने आप को सुरक्षित रखते हुये घर पर रहकर जनप्रतिनिधित्व का दायित्व निभा रहे है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन अपने पारिवारिक दु:ख को साथ लेकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार किये जाने के साथ मरीजों के उपचार को लेकर गंभीरता पूर्वक स्वयं पीपीई किट पहन ही नहीं वैसे ही जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे है। इसके साथ ही वे किसानों के मामले एवं जनसमस्याओं पर संज्ञान लेकर विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी निरंतर करते हुय समीक्षा बैठक लेकर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास कर रहे है। 

बबरिया जलाशय में अस्थायी मोटर लगाकर नगर में की जाये जलापूर्ति 


अपने निरंतर दौरे के दौरान विधासनभा सिवनी के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने 13 मई 2021 दिन गुरुवार को प्रात: 11 बजे नगर पालिका परिषद सिवनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। वहीं बैठक के पूर्व पूर्व विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे व नगर पालिका सीएमओ के साथ प्रात: 9 बजे संजय सरोवर भीमगढ डेम सुआखेड़ा एवं श्रीवनी बंडोल डब्ल्यूटीपी प्लांट पहुंचकर उन्होनें वाटर सप्लाई सिस्टम का जायजा लिया और वाटर सप्लाई प्रारंभ करवाया।

जिसके चलते नगरीय क्षेत्र मे जलापूर्ति प्रारंभ हो जावेगी। इसके साथ ही विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बबरिया जलाशय में अस्थायी मोटर लगाकर वहां स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से पानी लिया जाए और यहां से भी नगर मे जलापूर्ति कराई जावे।

नालों की सफाई करायी जाकर दवाइयों का छिडकाव कराया जाए


इसके पश्चात नगर पालिका में विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन की अध्यक्षता व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे की उपस्थिति बैठक हुई। जिसमें नगर पालिका सीएमओ, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि नगर में बारिश के पूर्व नालियों एवं नालों की सफाई करायी जाकर दवाइयों का छिडकाव कराया जाए, पेयजल वितरण व्यवस्था दुरुस्त करे, जलापूर्ति बाधित होने की स्थिति में ट्रेक्कर व टेंकरों की संख्या बढाई जावे ताकि सभी नगरवासियों को पानी मिल सके। 

कोविड-19 से मृत्यु हुई हो उन्हे शासन की योजना अंतर्गत लाभ दिलाया जावे


सफाई कर्मचारियों का सुरक्षा की दृष्टि से सामूहिक बीमा कराया जाए, जिन कर्मचारियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई हो उन्हे शासन की योजना अंतर्गत लाभ दिलाया जावे। बैठक के दौरान कर्मचारियों ने विधायक श्री दिनेश राय को कर्मचारियों की कमी, सेनेटाईजर, मास्क, साबुन की समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक श्री दिनेश राय द्वारा सीएमओ, अधिकारियों एवं प्रभारी कर्मचारियों को उत्तम क्वालिटी की सेनेटाईजर और प्रत्येक कर्मचारियों को प्रतिमाह सौ मास्क एवं बड़ी दस साबुन दिये जाने की बात कही। 

निष्ठा से कार्य करने वालों का किया जाये सम्मान 

इसके साथ ही सीएमओ को कर्मचारियों की मांग अनुरूप 40-50 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी बढाये जाने के निर्देश दिये। श्री दिनेश राय ने आगे कहा कि जो कर्मचारी बंधु पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे है उन्हे सम्मानित किया जाए और जो कर्मचारी अपने कार्य मे लापरवाही बरत रहे या कार्य पर नही आ रहे है उन पर कठोर कार्यवाही की जावे।

                     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.