Type Here to Get Search Results !

पीपीई किट, इंजेक्शन-दवाई, बिस्तर, कपड़े सड़क किनारे फैंकने से संक्रमण का खतरा

पीपीई किट, इंजेक्शन-दवाई, बिस्तर, कपड़े सड़क किनारे फैंकने से संक्रमण का खतरा

लखनवाड़ा मोक्षधाम के आसपास मृत्यू संस्कार के बाद फैंकी जा रही सामग्री 


सिवनी। गोंडवाना समय।

शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये नागरिकों से सर्तकता बरतने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी कुछ नागरिकों के द्वारा लखनवाड़ा मोक्षधाम के आसपास मृत्यू संस्कार के समय मृत्यू पूर्व मृतकों की इंजेक्शन, दवाई, पीपीई किट, विस्तर, कपड़े व अन्य सामग्री को सड़क किनारे एवं मोक्षधाम के आसपास फैंका जा रहा है।
             


जिससे लखनवाड़ा सहित आसपास के आवागमन करने वाले ग्रामीण जन संक्रमण फैलने एवं बीमारी होने को लेकर चिंतित नजर आ रहे है7 हालांकि इसके पूर्व ग्राम पंचायत बम्होड़ी  के जागरूक नागरिकों के द्वारा प्रशासन से लखनवाड़ा मोक्षधाम में मृत्यू संस्कार स्थल एवं आसपास में साफ सफाई के लिये आग्रह किया जा चुका है। इसके बाद भी लखनवाड़ा मोक्षधाम व आसपास सड़क किनारे पीपीई किट, इंजेक्शन, दवाईयां व अन्य सामग्री के फैंके जाने को लेकर ग्रामीण जन नाराज है। 

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से संवेदनशीलता के साथ संज्ञान लेने की मांग 


लखनवाड़ा मोक्षधाम के आसपास मृत्यू संस्कार स्थल क्षेत्र में गंदगी फैलाई जा रही है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है। छिंदवाड़ा रोड स्थित  बम्होडी (लखनवाड़ा) मोक्षधाम बेनगंगा नदी के आसपास क्षेत्र में सड़क किनारे पीपीई किट, इंजेक्शन-दवाईयां आदि सामग्री फैंकी जा रही है।
             इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को इन सामग्री को उचित स्थान पर फैंका जाना चाहिये जिससे इन्हें नष्ट किया जा सके। वहीं शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भी संज्ञान लेना चाहिये एवं निरंतर लखनवाड़ा मोक्षधाम स्थल व आसपास क्षेत्र में सेनेटाईज के साथ सफाई किया जाना चाहिये। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लखनवाड़ा मोक्षधाम स्थल क्षेत्र व प्रवेश व सड़क के किनारे इस संबंध में सूचना बोर्ड लगाया जाना चाहिये एवं स्पष्ट दिशा निर्देश इस संबंध में जारी करना चाहिये ताकि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैलने की स्थिति न बढ़े। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.