आॅक्सीजन बैँक, जनपद छपारा में हुआ प्रारंभ, मदद के लिये अच्छी पहल
जनपद पंचायत छपारा में अधिकारी कर्मचारीयों के सहयोग से बना आक्सीजन बैंक
छपारा। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत छपारा में जिले का पहला आॅक्सीजन सिलेंडर बैंक स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रेम लाल विश्वकर्मा ने किया। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों की सहयोग राशि से यह आॅक्सीजन बैंक प्रारंभ किया गया है। 24 घंटे आॅक्सीजन सिलेंडर लोगों के लिए अवेलेबल होंगे। इसमें 4 लोगों की एक समिति गठित की गई है। यह आॅक्सीजन बैंक 16 सिलेंडरों से प्रारंभ की गई है, आवश्यक व्यक्तियों को प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, वह उन नंबरों पर संपर्क कर आॅक्सीजन सिलेंडर इमरजेंसी में ले सकते हैं।
सहयोग के लिये आगे आने की अपील
जनपद पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अपील की गई है इस पर यदि कोई सहयोग करने चाहते हैं तो वह कर सकते हैं तुरंत मदद पहुंचाने के लिए यह पहल जनपद पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग राशि से की गई है।