Type Here to Get Search Results !

कोरोना से अपना बचाव करे, अपने परिजनों व रिश्तेदारों को लगवाये वैक्सीन

कोरोना से अपना बचाव करे, अपने परिजनों व रिश्तेदारों को लगवाये वैक्सीन 

बण्डोल व छपारा पुलिस थाना में आईजी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को बढ़ाया हौंसला 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

पुलिस थाना बंडोल प्रांगण में 8 मई 2021 को जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान बी एस चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक निरीक्षण व कोरोना महामारी से बचाव का संदेदश देने पहुंचे। जिसमें वष्रिठ अधिकारियों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। 

बण्डोल पुलिस थाना में अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य के विषय पर की चर्चा 


बण्डोल पुलिस थाना पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों द्वारा थाना स्तर पर कर्तव्य निभा रहे अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली गई जिसमें थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर एवं सहायक उपनिरीक्षक श्री बीएस प्रजापति, डी पी वास्त्री, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अशोक सेन, प्रधान आरक्षक सकन सिंह सरयाम, पूनमचंद ठाकरे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अमर ऊईके, आरक्षक दीपेश रघुवंशी, राजेश सरयाम, विश्राम धुर्वे, उपस्थित रहे। 

छपारा थाना के कर्मचारियों से कहा सर्तकता से करें ड्यूटी 


जबलपुर जोन के आईजी श्रीमान भगवत सिंह चौहान छपारा थाना पहुंचे जहां पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान कुमार प्रतीक भी मौजूदर रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीकारियों के द्वारा छपारा पुलिस थाना का जायला लिया वहीं पुलिस कर्मियों को कोविड-19 से बचने के लिए दवाइयों की किट वितरित करते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए कहा। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों को भी प्राथमिक उपचार वाली दवाइयों दी और उन्होंने अपने दौरे के बारे में भी अवगत कराया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.