Type Here to Get Search Results !

उपभोक्ता नहीं कर रहे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

उपभोक्ता नहीं कर रहे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बैंक प्रबंधन द्वारा निरंतर उपभोक्ताओं को दी जा रही समझाईश


सिवनी। गोंडवाना समय। 

अनलॉक के प्रथम चरण में वर्तमान में सबसे ज्यादा भीड़ बैंक में एकत्रित हो रही है। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नही है लेकिन आम आदमी इससे बिल्कुल निश्चिन्त हो गए है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. सिवनी की स्थानीय मुख्यालय में जिन्ना चौक में स्थित कृषि शाखा में बैंक प्रबंधन द्वारा व्यापक व्यवस्था बनाये जाने के बाद भी वर्तमान में उपभोक्ताओं द्वारा न तो शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप मास्क का उपयोग किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

बैंक ने नियमानुसार बनाया दूरी हेतु गोला 

वहीं बैंक प्रबंधन द्वारा बकायदा 1-1 मीटर की दूरी पर बैंक के भीतर गोले भी बना रखे है परंतु इसके बाद भी उपभोक्ताओ द्वारा किसी प्रकार का कोई कोरोना गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक संध्या स्वर्णकार द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं को हमारे द्वारा बार बार मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाने हेतु कहा जाता है परंतु उपभोक्ताओं द्वारा न तो मास्क का उपयोग किया जा रहा है न ही सोशल डिस्टेंसिंग का, फिर भी हमारे द्वारा निरंतर उपभोक्ताओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने हेतु समझाईश दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.