Tuesday, August 17, 2021

पाण्डिया छपारा में 210 मरीजों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

पाण्डिया छपारा में 210 मरीजों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण 


सिवनी। गोंडवाना समय।

पांडिया छपारा तहसील केवलारी में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं आॅपरेशन शिविर संपन्न हुआ। सक्षम संस्था के पदाधिकारी श्री गजानंद पंचेश्वर ने बताया कि जिसमें 210 मरीजों का परीक्षण किया गया।


आॅपरेशन हेतु 68 मरीजों को जबलपुर देवजी नेत्रालय पहुंचाया गया। यह कार्य सतत रूप से सिवनी जिले में कोरोना काल के पश्चात चल रहा है, जिसका लाभ ग्रामीण अंचल के मरीजों को मिल रहा है। 

कार्यकर्ता एवं अस्पताल की टीम के सहयोग से संपन्न हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण 


नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं आॅपरेशन शिविर कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में श्री पूनाराम चौधरी, श्री रामलाल पटले, संतोष पंचेश्वर, सरपंच सकरी रामकुमार राहंगडाले, नंदकुमार पंचेश्वर सरपंच कनारी,



जनपद सदस्य विश्वकर्मा, पांडिया छपारा के भाजपा वरिष्ठ नेता मोतीचूर, ललित  चंद्रशेखर राहंगडाले आदि कार्यकर्ता एवं अस्पताल की टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Translate