Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना कृषि विद्यालय घिनौचि का किया गया उद्घाटन

गोंडवाना कृषि विद्यालय घिनौचि का किया गया उद्घाटन 


कमलेश गोंड, राष्ट्रीय संवाददाता
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।

गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन क्रांति के महानायक, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट (अमरकंटक) के संस्थापक, गोंडवाना रत्न पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के सपनों को साकार करने हेतु 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट (अमरकंटक) का एक दिवसीय बैठक गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम तिरुमाल नंदकिशोर राज जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।

कोई भी समाज तब तक हारा हुआ नहीं माना जा सकता हैं, जब तक कि उसकी संस्कृति जीवित हैं


उक्त जानकारी देते हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरूमाल अनिल सिंह गोंड ने बताया कि गोंडवाना रत्न पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी कहा करते थे कि कोई भी समाज तब तक हारा हुआ नहीं माना जा सकता हैं, जब तक कि उसकी संस्कृति जीवित हैं। गोंडवाना आंदोलन से जुड़े हुए लोग आने वाली पीढ़ी को संस्कृति कैसे हस्तांतरित करेगी ? दादा हीरा सिंह मरकाम जी के इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त 2021 पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी गोंडवाना कृषि विद्यालय घिनौचि का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान ये रहे मौजूद 

विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन क्रांति के वरिष्ठ पदाधिकारी उदय सिंह पन्दराम जी, फूल सिंह पन्दराम जी, डॉ बालमुकुंद मरावी जी, भारत पोट्टाम जी, हेमचंद्र मसराम जी, सावन सिंह तेकाम जी, दया सिंह मार्को जी आदि क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.