Monday, August 9, 2021

चॉंद में आदिवासी वीर शहिदों के स्थापना स्थल पर पूजा, अर्चना कर सगासमाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

चॉंद में आदिवासी वीर शहिदों के स्थापना स्थल पर पूजा, अर्चना कर सगासमाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस


संतोष इरपाची संवाददाता
चांद/चौरई। गोंडवाना समय।

छिंदवाड़ा जिला के चाँद ब्लाक की उपमंडी में 9 अगस्त 2021 दिन सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी समाज के समाजिक संगठन एवं समाजिक कार्यकतार्ओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पितृशक्ति, मातृशक्ति एवं युवाशक्ति हुए उपस्थित


उपमंडी चॉंद में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह कार्यक्रम में चौरई ब्लॉक के आदिवासी सगा समाज का आगमन सरयाम निवास ग्रहग्राम कुकरई में हुआ।

कुकरई से पटियाटोला होते हुये विश्व आदिवासी दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए सगा समाज नौनिबर्रा पचगाँव ओर फिर उसके बाद सभी लोग पिपरियाखाती पहुँचे। पिपरियाखाती से प्रस्थान करने के दौरान ग्राम टाप में आदिवासी वीर शहिदों के स्थापना स्थल पर ग्राम के सभी सगा समाज व पितृशक्ति, मातृशक्ति, युवाशक्ति उपस्थित हुये साथ ही उपस्थित सभी सगा समाज के द्वारा वहीं पर बड़ा देव की पूजन अर्चना किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल पितृशक्ति, मातृशक्ति, युवाशक्ति के द्वारा रैली के माध्यम से ग्राम बाँसखेडा, रमपुरीटोला, दावाझिर एवं बादगाँव चाँद पहुंचकर कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया।


No comments:

Post a Comment

Translate