Monday, August 9, 2021

धूमा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

धूमा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ब्लाक धूमा, लखनादौन, धनोरा, घंसौर में गांव-गांव से आदिवासी समाज संगठन रैली के रैली के साथ


ब्लॉक स्तर पर आदिवासी रीति रिवाज परंपराएं को आधार मानकर 9 अगस्त 2021 को ब्लॉक स्तर पर आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर गायन वादन के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त 1994 को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है,

उसी को आधार मानकर हर्षोल्लास के साथ सभा स्थल पर पहुंचे और समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज की दिशा और दशा को सुधारने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

तिरू महेश कुमार बट्टी, प्रदेश सचिव गोंडी भुमका प्रकोष्ठ गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी क्षेत्रों मेंंं गिरते पानी में नगर भ्रमण किया गया और ग्राम ब्लॉक तहसील जिला संभाग बल्कि मध्यप्रदेश में आदिवासी मूलनिवासी के संवैधानिक मौलिक अधिकारों की सुरक्षा जल जंगल जमीन और जीवन जी भी मांग करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Translate