Monday, August 9, 2021

हमारी परंपरा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन अंतत: हम सब भारतीय है-करन शाह उइके

हमारी परंपरा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन अंतत: हम सब भारतीय है-करन शाह उइके

बड़ा देव स्थल में पूजन कर संस्कृतिक गीतों व विशाल रैली निकाल कर धूम धाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस 


छपारा। गोंडवाना समय।

तहसील छपारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करेली, केकड़ा में बीते दिवस सोमवार को सर्व आदिवासी समाज ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर अपने आराध्य बड़ा देव स्थल में पूजन कर संस्कृतिक गीतों और विशाल रैली निकाल कर बहुत ही धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया। 

हम सभी इस देश के निवासी हैं हमारा देश विविधता में एकता वाला देश है


विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम आदमी पार्टी के लखनादौन विधानसभा प्रभारी तिरु करन शाह उइके ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस सिर्फ आदिवासियों का नहीं है बल्कि सभी धर्म, जाति, संप्रदाय, लिंग, भाषा, बोली और क्षेत्रों के लोगों का भी है। उन्होनें आगे कहा कि हम सभी इस देश के निवासी हैं, हमारा देश विविधता में एकता वाला देश है, हमारी परंपरा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन अंतत: हम सब भारतीय है। कार्यक्रम के आयोजकों में तिरु चन्द्र कुमार धुर्वे सरपंच, तिरु जैम सिंह उइके शिक्षक, डॉक्टर हीरा धुर्वे सहित समस्त कोयावंशी आदिवासी समाज के सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समाज के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के ग्रामीण उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Translate