Tuesday, August 17, 2021

हाई स्कूल उड़ेपानी में युवाओं ने पौधारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प

हाई स्कूल उड़ेपानी में युवाओं ने पौधारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प 


सिवनी। गोंडवाना समय।       
             

आदर्श युवा मंडल उड़ेपानी द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मण्डल के सदस्यों ने अशोक, आम, अमरूद, आँवला व नीम के वृक्ष लगाये और स्वेच्छा से उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी

युवा मण्डल के अध्यक्ष धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि हमारे द्वारा भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी। युवा मण्डल  द्वारा किये गए इस पुण्य कार्य के लिए शाला परिवार मण्डल के समस्त सदस्यों को धन्यवाद देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाला के समस्त शिक्षकों के साथ आदर्श युवा मण्डल के सचिव कैलाश तुमड़ाम, महेन्द्र शिवेदी व कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पंच श्री राम भरोस उइके, ग्राम कोटवार श्री जगदीश शिवेदी ने एक एक पौधा रोपित कर अपनी सहभागिता निभाई।

No comments:

Post a Comment

Translate