रादुविवि द्वारा दीप्ति गुबरेले को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई
गाडरवारा। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय बुधनी में अतिथि विद्वान के पद पर पदस्थ दीप्ति गुबरेले को वनस्पति शास्त्र विषय में रादुविवि जबलपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। दीप्ति गुरबेले का शोध का विषय ''फाइटोकैमिकल स्टडी आॅन सपरेन्थस इंडिकस विथ रिफरेंस टू इट्स मेडिसनल इम्पोर्टेंस'' रहा। आपने शोध कार्य होम साइंस कॉलेज जबलपुर की प्राध्यापक डॉ रानू सिंग एवं डॉ अखिलेश अयाची के निर्देशन में पूर्ण किया। दीप्ती गुरबेले सालीचौका हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री अरविंद गुबरेले की सुपुत्री, इंजीनियर अतुल गुबरेले की बहन एवं डॉ सोमिल दुबे की पत्नि है। आपकी इस सफलता पर सभी मित्रो एवं परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई शुभकामनायें दिया है।
No comments:
Post a Comment