Type Here to Get Search Results !

धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने विधायक दिनेश राय ने कलेक्टर को लिखा पत्र

धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने विधायक दिनेश राय ने कलेक्टर को लिखा पत्र

किसानों के प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जावे


सिवनी। गोंडवाना समय। 

कलारबांकी क्षेत्र के ग्रामीणों से क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ कराये जाने के संबंध मे सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन को क्षेत्रिय किसानों के प्रतिनिधिमण्डल व भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा 8 सितंबर 2021 दिन बुधवार को ज्ञापन दिया गया था जिस पर त्वरितर संज्ञान लेकर सिवनी विधायक द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखा गया।

कलारबांकी खरीदी केन्द्र मे गत वर्ष से धान खरीदी बंद कर दी गई है

सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी, थांवरी एवं मेहलोन के ग्रामीणों द्वारा धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ कराये जाने को लेकर बारापत्थर स्थित अपने कार्यालय मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर तुरंत ही संज्ञान लेते हुए श्री दिनेश राय द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया।कलेक्टर को लिखे गये पत्र मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि ग्राम व पंचायत कलारबांकी क्षेत्र की क्षेत्रीय पंचायतें कलारबांकी, थांवरी एवं मेहलोन के प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जावे। सेवा सहकारी समिति बीसावाड़ी के अंतर्गत कलारबांकी खरीदी केन्द्र मे गत वर्ष से धान खरीदी बंद कर दी गई है । 

1500 से 2000 हेक्टेयर में धान की बोवनी की गई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलारबांकी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 1500 से 2000 हेक्टेयर में धान की बोवनी की गई है। क्षेत्रीयजनों, किसान बंधुओं के द्वारा कलारबांकी में धान खरीदी प्रांरभ कराये जाने हेतु निवेदन किया गया है। किसानों को सुविधा प्रदान करने हेतु कलारबांकी खरीदी केन्द्र में आगामी समय में धान खरीदी प्रारंभ कराया जावे। 

विधायक को ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद 

क्षेत्रिय किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिये सिवनी विधायक श्री दिनेश राय को ज्ञापन सौंपते समय इस दौरान सर्वश्री सुमित राय भाजपा मंडल अध्यक्ष बंडोल, प्रमोद राय, नेमीचंद राय, कमलेश साहू, देवीदीन राय, रामविलास राय, संदीप राय, पंजू चौधरी, खलील खान एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.