Type Here to Get Search Results !

एकता और अखंडता का संदेश लेकर सिवनी पहुंचे पुलिस जवानों का कोतवाली थाना में हुआ भव्य स्वागत

एकता और अखंडता का संदेश लेकर सिवनी पहुंचे पुलिस जवानों का कोतवाली थाना में हुआ भव्य स्वागत 


सिवनी। गोंडवाना समय।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिवनी में मध्य प्रदेश पुलिस जवानो द्वारा एकता और अखंडता का संदेश लेकर निकाली गई बाइक रेली का सिवनी में कोतवाली पुलिस थाना में भव्य स्वागत किया गया। उक्त रैली को 22 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे पुलिस हेडक्वाटर भोपाल प्रदेश गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश के डी.जी.पी. श्रीमान विवेक जौहरी द्वारा शुभारंभ किया गया था जिसका समापन 31अक्टूबर को होगा। 

कौमी एकता का संदेश देते हुये झांकी प्रस्तुत की 


जिला मुख्यालय के कोतवाली पुलिस थाना में स्वागत कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्कूल के एन. सी सी. कैडेट छात्रओं ने कौमी एकता का संदेश देते हुए हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई की पौशाक मे झांकी को प्रस्तुत किया। वही समर्पण युवा संघठन कि युवा बालिका ने भारत माता के रूप मे प्रस्तुति देकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम क मंच संचालन कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एम. डी. नागोतिया द्वारा किया गया। 

कोतवाली पुलिस थाना में हुआ स्वागत कार्यक्रम का आयोजन 


जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे ने भी एकता और अखंडता का संदेश लेकर निकले पुलिस बाइक रेली का पुष्पो से गर्म जोशी से छिंदवाड़ा चौक सिवनी में स्वागत वंदन अभिनंदन किया। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन एवं अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्रीमान एस. के. मरावी के नेतृत्व और कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री एम. डी. नागोतिया द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोतवाली पुलिस थाना प्रांगण में अभिनंदन कार्यक्रम के तहत शासकीय पी. जी. कालेज एवं उत्कृष्ट स्कूल के एन. सी. सी. कैडेट द्वारा एन. सी. सी. उत्कृष्ट स्कूल आफिसर श्री अनिल राजपूत के नेतृत्व और प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, पीड़ित मानव सेवा समिति, कौमी एकता कमेटी, मातृशक्ति संघठन, समर्पण युवा संघठन ने किया। वहीं भोपाल से एकता और अखंडता का संदेश लेकर निकली रेली में शामिल समस्त पुलिस कर्मियो का पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत वंदन अभिनंदन कार्यक्रम के उपरांत रेली में शामिल समस्त पुलिस कर्मियो ने सिटी कोतवाली में भोजन ग्रहण कर मंडला जिले की ओर प्रस्थान किया। 

एकता व अखंडता का संदेश लेकर ये पहुंचे पुलिस जवान 


वहीं मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा भोपाल से एकता और अखंडता का संदेश लेकर निकाली गई बाइक रेली का नेतृत्व पुलिस विभाग के अब्दुल सलीम खान, निरीक्षक एस. आई. बी. पुलिस मुख्यालय भोपाल, कालीचरण सोनवंशी उपनिरीक्षक 8 वी वाहिनी बिसबल छिंदवाड़ा, सूबेदार धनंजय शर्मा जिला मंदसौर, सहायक उपनिरीक्षक (अ) प्रभाशु सिह 6 वी वाहिनी विसबल जबलपुर, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र भट्ट जिला अनूपपुर, आरक्षक आकाश सिह 10 वी वाहिनी विसबल सागर, गोविंद कटारे, अक्षय शर्मा, आरक्षक अंकित सिंह 15 वी वाहिनी विसबल इंदौर, आरक्षक पवन कुमार पटेल, आरक्षक बाबू लाल दांगी 23 वी वाहिनी विसबल भोपाल, आरक्षक संजय, आरक्षक रितेश कुमार, आरक्षक आदित्य तिवारी 24 वी वाहिनी विसबल जावरा, आरक्षक हेमंत परमार, आरक्षक अशोक लोधी, आरक्षक धर्मेंद सोनी  25 वी वाहिनी विसबल भोपाल, आरक्षक कृष्ण मोहन यादव, आरक्षक दीपक मंडलोई, आरक्षक सौरभ लोने 32 वी वाहिनी विसबल उज्जैन, आरक्षक मुकेश पवार जिला रतलाम, आरक्षक अर्जुन गनावा, जिला रतलाम, आरक्षक लोकेश खन्ना जिला अनूपपुर, आरक्षक किशन मचार जिला रतलाम एवं आरक्षक अनिल जिला मंदसौर मुख्य रूप से शामिल हुए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.