Type Here to Get Search Results !

तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद, वन विभाग की मेहनत से दूसरा रेस्क्यू भी हुआ सफल

तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद, वन विभाग की मेहनत से दूसरा रेस्क्यू भी हुआ सफल 

वन विभाग की टाईगर टीम अपनी जान को जोखिम डालकर कर रही रेसक्यू 



अजय नागेश्वर, संवाददाता 

उगली/सिवनी। गोंडवाना समय।

तेंदुआ के द्वारा मानव व पशुओं पर हमला करने की घटनाओं से बीते कई दिनों से उगली क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त थी।


इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर तेंदुआ को पकड़ने के लिये रात-दिन मेहनत की जा रही थी।

जिसमें बीते 2 दिवस पूर्व ही 1 तेंदूआ को रेसक्यू कर पिंजरे में कैद किया गया था। 

उगली सर्किल के रतनपुर व पंड्रापानी रतनपुर क्षेत्र में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ


वन विभाग के द्वारा टाईगर टीम के द्वारा तेंदुआ को पकड़ने के लिये दिन-रात मेहनत करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिसमें उन्हें पूर्व में अब दूसरा तेंदुआ को कान्हीवाडा परिक्षेत्र के उगली सर्किल रतनपुर में एक तेंदुआ को टाइगर टीम द्वारा पकड़ा गया है। रविवार को शाम के समय कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र के उगली व्रत के पंड्रापानी रतनपुर में एक तेंदुआ टाइगर टीम द्वारा पकड़ा गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.